stock market today: बाजारों में आई तेजी, सेंसेक्स 300 और निफ्टी 119 अंक चढ़कर खुले

गुरुवार को सेंसेक्स 364.62 अंक या 0.73 फीसदी उछलकर 50,026 अंक पर खुला. दूसरी ओर, निफ्टी 119.30 अंक या 0.81 फीसदी चढ़कर 14,938 अंक पर खुला.

stock markets, stock markets on monday, BSE, NSE, sensex, nifty, stock markets update

image PTI, एक प्राइवेट रिपोर्ट में देश की ग्रोथ के कमजोर रहने के अनुमान से कारोबारियों में चिंता पैदा हुई.

image PTI, एक प्राइवेट रिपोर्ट में देश की ग्रोथ के कमजोर रहने के अनुमान से कारोबारियों में चिंता पैदा हुई.

Stock Market Opening:  गुरुवार को देश के शेयर बाजार उछाल के साथ खुले. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 364.62 अंक या 0.73 फीसदी उछलकर 50,026 अंक पर खुला. दूसरी ओर, निफ्टी 119.30 अंक या 0.81 फीसदी चढ़कर 14,938 अंक पर खुला. बैंकों और फाइनेंशियल्स कंपनियो, मेटल्स और आईटी कंपनियों में प्रमुख रूप से तेजी देखी जा रही है. हालांकि, सभी सेक्टरों में शुरुआती कारोबार में उछाल दर्ज किया गया है.

मार्केट में तेजी की वजह सकारात्मक वैश्विक संकेत और एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों में तेजी रही. खबर लिखे जाने तक निफ्टी 129.60 या 0.87 फीसदी के उछाल के साथ 14,948.65 अंक पर कारोबार कर रहा था. दूसरी ओर, सेंसेक्स 433 अंक चढ़ चुका था और 50,094.76 अंक पर ट्रेड कर रहा था. इसमें 0.87 फीसदी की तेजी बनी हुई थी.
सेंसेक्स में शामिल सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा 4.09 फीसदी चढ़कर 1044.10 रुपये पर चल रहा था. इसके अलावा, टाइटन में 2.17 फीसदी, HDFC में 1.78 फीसदी, बजाज फिनसर्व में 1.68 फीसदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.70 फीसदी की तेजी बनी हुई थी.

निफ्टी पर हिंडाल्को 2.41 फीसदी बढ़त के साथ 360.70 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा टाटा मोटर्स भी 2.13 फीसदी उछाल के साथ 314.35 रुपये पर चल रहा था.
हालांकि, देश में कोरोना के मामलों में फिर से बड़ी तेजी आ रही है और इसके चलते राज्यों ने रात के कर्फ्यू और वीकेंड के लॉकडाउन समेत सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. हालांकि, मार्केट पर कोरोना की चिंताओं का ज्यादा असर नहीं दिखाई दे रहा है और बाजार में सकारात्मक रुख बना हुआ है.
मंगलवार को IMF ने ऐलान किया था कि 2021 में भारत की ग्रोथ 12.5 फीसदी रह सकती है. इसके चलते मार्केट में कोरोना की चिंताएं कम हुई हैं.
हालांकि, एशियाई मार्केट्स गुरुवार को गिरकर खुले हैं. हालांकि, अमरीकी केंद्रीय बैंक फेड रिजर्व की हालिया बैठक में अमरीकी स्टीमुलस पैकेज के बावजूद केंद्रीय बैंक की नीतिगत विकल्पों को लेकर प्रतिबद्धता के बारे में फिर से भरोसा दिलाए जाने के चलते वॉल स्ट्रीट मामूली चढ़ गया था.

Published - April 8, 2021, 10:55 IST