Sensex बढ़त के साथ खुला, बैंक शेयरों ने भरा जोश

Sensex कारोबार के शुरुआती दौर में 207 अंक यानी 0.42 प्रतिशत बढ़कर 49,958.41 अंक पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी 69.35 अंक यानी 0.47 प्रतिशत ऊपर रहा

  • Team Money9
  • Updated Date - February 24, 2021, 10:53 IST
stock market, share bazaar, stock news, share market update, stock market latest news

वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत के बावजूद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स (Sensex) बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) जैसे प्रमुख शेयरों में खरीदारी के बल पर 200 अंक चढ़ गया.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स (Sensex) कारोबार के शुरुआती दौर में 207 अंक यानी 0.42 प्रतिशत बढ़कर 49,958.41 अंक पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 69.35 अंक यानी 0.47 प्रतिशत बढ़कर 14,777.15 अंक पर पहुंच गया.

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में एक्सिस बैंक (Axis Bank) करीब दो प्रतिशत की तेजी के साथ सबसे ज्यादा लाभ में रहा. इसके साथ ही बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), स्टेट बैंक (SBI), रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), ओएनजीसी (ONGC) और अल्ट्रा टेक सीमेंट (Ultratech Cement) के शेयरों में भी लाभ दर्ज किया गया.

इसके विपरीत टीसीएस (TCS), पावर ग्रिड (Power Grid), इन्फोसिस (Infosys), हिन्दुस्तान यूनिलीवर (HUL) और टेक महिन्द्रा (Tech Mahindra) के शेयरों में गिरावट का रुख रहा.

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पिछले सत्र में 7.09 अंक यानी 0.01 प्रतिशत बढ़कर 49,751.41 अंक और निफ्टी (Nifty) 32.10 अंक यानी 0.22 अंक बढ़कर 14,707.80 अंक पर बंद हुआ था। इस दौरान विदेशी संस्थागत निवेशक बाजार में शुद्ध रूप से बिकवाल रहे और उन्होंने मंगलवार को 1,569.04 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की.

एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, हांग कांग और दक्षिण कोरिया का सोल तथा जापान का टोक्यो बाजार नकारात्मक दायरे में चल रहे थे.

इस बीच वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल का भाव 0.56 प्रतिशत गिरकर 64.12 डालर प्रति बैरल पर बोला गया.

Published - February 24, 2021, 10:53 IST