Stock Market : सेंसेक्‍स 1000 अंक से ज्‍यादा की गिरावट के साथ 49950 के स्‍तर पर

शेयर बाजारों (Stock Market) में गिरावट के चलते घरेलू बाजार (Stock Market) भी फिसल गया. BSE सेंसेक्स 963 अंक नीचे 50,107 पर कारोबार कर रहा है.

  • Team Money9
  • Updated Date - February 26, 2021, 11:01 IST
Stock Market Update, nifty, sensex, bank nifty, stock market news

अपने लिए गए डिसीजन की जिम्मेदारी लेते हैं, और अपनी असफलताओं से सीखते हैं कि वो कैसे और बेहतर होकर अपनी सफलता को और बढ़ा सकते हैं

अपने लिए गए डिसीजन की जिम्मेदारी लेते हैं, और अपनी असफलताओं से सीखते हैं कि वो कैसे और बेहतर होकर अपनी सफलता को और बढ़ा सकते हैं

वैश्विक बाजारों (Stock Market) की गिरावट के बीच कई बड़ी कंपनियों के शेयरों के भाव नीचे आने से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार (Stock Market) में सेंसेक्स 1000 अंक से अधिक टूट गया. BSE का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स एक समय 49,950.75 अंक पर आ गया था. हालांकि इसने कुछ सुधार दर्ज की और 927.21 अंक यानी 1.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,112.10 अंक पर कारोबार कर रहा था. इसी प्रकार, एनएसई निफ्टी 270.40 अंक यानी 1.79 प्रतिशत नीचे 14,826.95 अंक पर था.

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक में सर्वाधिक तीन प्रतिशत की गिरावट रही. इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, एमएंडएम, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टेक महिंद्रा के शेयरों में भी गिरावट रही. दूसरी ओर, नेस्ले इंडिया, मारुति सुजुकी, एचयूएल और भारती एयरटेल के शेयर बढ़त में रहे.

पिछले सत्र में सेंसेक्स 257.62 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,039.31 अंक पर और निफ्टी 115.35 अंक यानी 0.77 प्रतिशत चढ़कर 15,097.35 अंक पर बंद हुआ था. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार बने हुए हैं. उन्होंने बृहस्पतिवार को 188.08 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्की दोपहर के कारोबार में ठीक-ठाक गिरावट में था. इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65.70 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

दुनियाभर के बाजारों में गिरावट
अमेरिकी बाजारों में भारी बिकवाली के चलते दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट है. जापान का निक्केई इंडेक्स 737 अंक नीचे 29,430 पर है. वहीं हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स 771 अंक नीचे 29,303 पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स, कोरिया के कोस्पी और ऑस्ट्रेलिया के ऑल ऑर्डनरीज इंडेक्स में 2-2% की गिरावट है. दुनियाभर के शेयरों में गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी हो रहा है. इसी के चलते सुबह से ही बाजार में गिरावट का दौर जारी है.

बैंकिंग सेक्‍टरों में सबसे ज्‍यादा गिरावट
निफ्टी बैंक इंडेक्स 877 अंक नीचे 35,671 पर कारोबार कर रहा है. निवेशक बाजार (Stock Market) में सबसे ज्यादा बैंकिंग शेयर बेच रहे हैं. इसमें सरकारी बैंकों के शेयर सबसे ज्यादा टूटे हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 4 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहा है. निफ्टी इंडेक्स भी 250 अंक नीचे 14,846 पर कारोबार कर रहा है.

कल बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन बढ़त रही थी. BSE सेंसेक्स 257 अंकों की बढ़त के साथ 51,039 पर बंद हुआ था. शुरुआती कारोबार में इसने 51,386 के स्‍तर को भी छुआ था. इससे पहले इंडेक्स ने 19 फरवरी को 51,300 के स्तर को पार किया था.

Published - February 26, 2021, 09:56 IST