Sensex 51000 के पार- अब इन शेयरों में मिलेगा मुनाफा दमदार

52 हफ्तों पहले Sensex 24 मार्च 2020 को 25,638 अंक के स्तर पर था. 5455% रैली के साथ, राज ऑयल मिल सबसे टॉप गेनर के तौर पर सामने आया है.

stock market, stock, make money, bse, sensex

Sensex at record High: शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर है. अगर निवेश से चूक गए हैं तो अभी और मौके हैं. निवेशकों के पास भरपूर मुनाफा कमाने का वक्त आएगा. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सरकार द्वारा उठाए गए लिक्विडिटी के उपायों के साथ मिलकर और RBI की बाजार भावनाओं को आगे बढ़ाया है. 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक विकास उन्मुख बजट पेश किया. इससे घरेलू इक्विटी मार्केट (Stock market) को मदद मिली. इसका नतीजा हुआ कि, 8 फरवरी को BSE Sensex 100% की उड़ान के स्थान अपने सबसे उच्चतम स्तर पर 51,500 को पार कर चुका है. 52 हफ्तों पहले Sensex 24 मार्च 2020 को 25,638 अंक के स्तर पर था. 5455% रैली के साथ, राज ऑयल मिल सबसे टॉप गेनर के तौर पर सामने आया है. बीते साल 7 अक्टूबर को ये शेयर अपने पिछले 52 हफ्ते में 3.63 रुपए से उठकर 201.10 रुपए पर जा पहुंचा है. शेयर की उड़ान को ऐसे समझें कि बीते साल अक्टूबर में कंपनी में अगर एक लाख का निवेश होता तो यह बढ़कर आज 55 लाख पर पहुंच गया होता.

ऐसे 27 और स्टॉक्स है, जहां एक लाख के निवेश पर 10 लाख से ज्यादा की कमाई की जा सकती थी. ये शेयर अपने 52 साल के सबसे निम्नस्तर पर था. इन शेयरों की सूची में रुचि सोया, अंजनी फूड्स, ऑर्किड फार्मा, ARC फाइनेंस, मॉर्डन इंसुलेटर्स, तलना प्लेटफॉर्म्स, RRIL, भारत इम्युनोमिकल्स, जेनिथ हेल्थ, डिजिस्पेस टेक्नोलॉजी, मेकर्स लैबोरेट्रीज, स्टाम्पेड कैपिटल और विवानजा बायोसाइंसेज. कंपनियों के शेयरों ने साल के निचले स्तरों से 1,200% -2,600% के बीच की उड़ान भरी.

कंपनी के हिसाब से देखें तो क्लाउड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी फर्म तानला प्लेटफार्म ने 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त हुई तिमाही में 93.5 करोड़ रुपए शुद्ध लाभ कमाया, जो पिछले मुनाफे से कई गुना ज्यादा था. कंपनी ने एक साल पहले इसी तिमाही में 68 लाख रुपए की कमाई की थी, जब pesky कॉल रेगुलेशन के साथ 37.67 करोड़ रुपये के मूल्यह्रास की घोषणा की थी.

मिडकैप और स्मॉलकैप स्पेस पर टिप्पणी करते हुए, एडलवाइस ब्रोकिंग ने एक रिपोर्ट में कहा “हमारा मानना है कि ज्यादातर फ्रॉथ बड़े कैप में होता है, जो वैल्यूएशन डिप्रेशन और कंसोलिडेशन की ओर इशारा करते हैं. इसलिए हम विशेष रूप से मध्य और छोटे कैप में दांव लगाने की सलाह देते हैं. अगले कुछ महीनों में स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों को जोड़ते हुए सुधार किया जाना चाहिए. ब्रोकरेज GNA एक्सल, कोल्टे पाटिल, डीएलएफ, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण, पीआई इंडस्ट्रीज, नवीन फ्लोरीन और मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर पर तेजी देखी जा रही है. लार्ज कैप स्पेस में एनर्जी-टू-टेलीकॉम बीह्मोथ रिलायंस इंडस्ट्रीज और बड़ी आईटी कंपनियां जैसे टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और इंफोसिस ने अपने 52 साल के स्तर से 150% तक की बढ़त हासिल की है.

Published - February 9, 2021, 12:57 IST