SEBI ने NSE से मांगी रिपोर्ट, पूछा- डिजास्टर रिकवरी साइट पर क्यों नहीं हुए ट्रांसफर?

SEBI ने अपने नोटिस में इस बात पर भी सफाई की मांग की है क्यों एक्सचेंज ने टेक्निकल दिक्कत होने पर डिजास्टर रिकवरी साइट पर माइग्रेट नहीं किया. 

  • Team Money9
  • Updated Date - February 25, 2021, 08:18 IST
SEBI, SEBI On NSE, NSE Technical Glitch, Stock Market, Nifty Freeze

नया सिस्टम हर दिन करीब 20 मिलियन ट्रेड स्कैन करता है. इनसाइडर ट्रेडिंग एक बाजार अपराध है जिसमें अप्रकाशित मूल्य संवेदनशील जानकारी (UPSI) के ज्ञान के साथ कंपनी के अंदरूनी सूत्र इसका उपयोग पैसा बनाने के लिए करते हैं.

नया सिस्टम हर दिन करीब 20 मिलियन ट्रेड स्कैन करता है. इनसाइडर ट्रेडिंग एक बाजार अपराध है जिसमें अप्रकाशित मूल्य संवेदनशील जानकारी (UPSI) के ज्ञान के साथ कंपनी के अंदरूनी सूत्र इसका उपयोग पैसा बनाने के लिए करते हैं.

मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) से आज के ट्रेडिंग सेशन में आई टेक्निकल दिक्कतों पर रिपोर्ट मांगी है. साथ ही SEBI ने NSE ये भी पूछा है कि एक्सचेंज ने क्यों कारोबार बंद होने पर इसे डिजास्टर रिकवरी साइट पर ट्रांसफर क्यों नहीं किया.

SEBI ने NSE को जल्द से जल्द इस मामले पर रिपोर्ट सौंपने की मांग की है. SEBI ने अपने आज के नोटिस में ट्रेडिंग रोकने की मुख्य वजह पर एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. SEBI ने अपने नोटिस में इस बात पर भी सफाई की मांग की है क्यों एक्सचेंज ने टेक्निकल दिक्कत होने पर डिजास्टर रिकवरी साइट पर माइग्रेट नहीं किया.

मार्केट रेगुलेटर ने कहा है कि NSE ने उन्हें सूचित किया था कि टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स के लिंक में दिक्कत की वजह से 11.40 पर ट्रेड रोकना पड़ा था.  SEBI ने कहां कि स्थिति की मॉनिटरिंग के लिए वो लगातार एक्सचेंज से संपर्क में था और NSE को समय-समय पर मार्केट पार्टिसिपेंट्स को अपडेट करने की भी हिदायत दी थी.

25 फरवरी को महीने का आखिरी गुरुवार है और लिहाजा वायदा बाजार के ट्रेड की एक्सपायरी है. इसके मद्देनजर भी टेक्निकल दिक्कतों से ट्रेड रुकना ट्रेडर्स और निवेशकों के लिए सरदर्द बना.
NSE ने भरपाई के लिए बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की सहमति और उनके साथ मिलकर आज शाम 5 बजे तक का ट्रेडिंग समय बढ़ाया.
दोबारा ट्रेडिंग शुरू होने पर भी कई डिस्कॉउंट ब्रोकर्स के प्लेटफॉर्म पर शेयरों के चार्ट लोड होने में दिक्कतें आईं.
बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों के दम पर आज शेयर बाजार बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहे. निफ्टी 14950 के पार टिका है जबकि सेंसेक्स नें भी 1030 अंकों का उछाल आया है.
Published - February 24, 2021, 06:59 IST