मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) से आज के ट्रेडिंग सेशन में आई टेक्निकल दिक्कतों पर रिपोर्ट मांगी है. साथ ही SEBI ने NSE ये भी पूछा है कि एक्सचेंज ने क्यों कारोबार बंद होने पर इसे डिजास्टर रिकवरी साइट पर ट्रांसफर क्यों नहीं किया.
SEBI ने NSE को जल्द से जल्द इस मामले पर रिपोर्ट सौंपने की मांग की है. SEBI ने अपने आज के नोटिस में ट्रेडिंग रोकने की मुख्य वजह पर एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. SEBI ने अपने नोटिस में इस बात पर भी सफाई की मांग की है क्यों एक्सचेंज ने टेक्निकल दिक्कत होने पर डिजास्टर रिकवरी साइट पर माइग्रेट नहीं किया.
मार्केट रेगुलेटर ने कहा है कि NSE ने उन्हें सूचित किया था कि टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स के लिंक में दिक्कत की वजह से 11.40 पर ट्रेड रोकना पड़ा था. SEBI ने कहां कि स्थिति की मॉनिटरिंग के लिए वो लगातार एक्सचेंज से संपर्क में था और NSE को समय-समय पर मार्केट पार्टिसिपेंट्स को अपडेट करने की भी हिदायत दी थी.
Charts are temporarily offline due to the extended market session on NSE & BSE. Charts will be back online in a few minutes. https://t.co/ygnjEUxrzi
— Zerodha (@zerodhaonline) February 24, 2021