SBI MF के टॉप बैंकिंग शेयर 2021 में 18% चढ़े, क्या आपका है इनमें निवेश?

Bank Stocks: SBI म्यूचुअल फंड ने जनवरी में तीन बैंकों में निवेश बढ़ाया था और इन तीनों बैंकों के शेयरों में जोरदार तेजी आई है.

  • Team Money9
  • Updated Date - February 12, 2021, 02:01 IST
Bank, Banking Stocks, Stock Market, Sensex, SBI Mutual Fund, ICICI Bank, Axis Bank

एसेट्स के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा म्यूचुअल फंड हाउस एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI MF) ने जनवरी में जब सेंसेक्स 3 फीसदी गिरा था तब कई दिग्गज बैंकिंग शेयरों (Banking Stocks) में निवेश किया. एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI MF) ने आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) – तीनों के 20-20 लाख शेयर खरीदे थे.

बैंकिंग शेयरों (Banking Stocks) में आई तेजी की मुख्य दो वजह रहीं. पहला ग्रोथ पर केंद्रित बजट और दूसरा एक एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी और एक एसेट मैनेजमेंट कंपनी बनाने का प्रस्ताव जिससे नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स कम किए जाएंगे.

साल की शुरुआत से अब तक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयर 18 फीसदी की बढ़त लेकर 632.40 के भाव पर पहुंच गए हैं. वहीं एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर भी 734 के भाव पर पहुंच गए हैं यानि 18 फीसदी की ही तेजी यहां भी रही है. इस दौरान HDFC बैंक 10 फीसदी उछलकर 1,583 पर पहुंच गया है. दूसरी तरफ अगर BSE Bankex पर नजर डालें तो यहां साल के शुरुआत से अब तक 13 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.

इन शेयरों में अभी और तेजी बाकी है?

एडलवाइज सिक्योरिटीज आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) पर बुलिश हैं और उन्होंने शेयर पर 700 रुपये का लक्ष्य दिया है जो मौजूदा भाव से 11 फीसदी ऊपर है. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक, “ICICI बैंक ने इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उम्मीद से बेहतर नतीजे पेश किए हैं – मुनाफे और क्रेडिट ग्रोथ के आधार पर. पिछले साल की तीसरी तिमाही की तुलना में घरेलू और कुल क्रेडिट 13 फीससी और 10 फीसदी की दर से बढ़े हैं, जिससे कुल ब्याज कमाई में 16 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.”

30 जनवरी को पेश किए दिसंबर तिमाही के नतीजों में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का मुनाफा 17.73 फीसदी की बढ़त लेकर 5,498.15 करोड़ रुपये रहा. बैंक की कोर इनकम में तेजी रही लेकिन रिटेल लोन में खराब एसेट्स में बढ़त रही.

एडलवाइज सिक्योरिटीज ने एक्सिस बैंक (Axis Bank) पर भी खरीदारी की राय दी है और 775 रुपये का लक्ष्य दिया है.

ब्रोक्रेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, “एक्सिस बैंक (Axis Bank) के तीसरी तिमाही के नतीजे मुनाफे के मोर्चे पर अनुमान से कमजोर रहे हैं क्योंकि कॉस्ट बढ़े हुए थे. बैंक लगातार प्रोविजनिंग बढ़ा रहा है, लिक्विडिटी कायम है और कैपिटल पोजिशन भी बेहतर है. हमें विश्वास है कि इन तीनों की वजह से भविष्य में बैंक का मार्केट शेयर बढ़ेगा.”

निजी क्षेत्र का दिग्गज एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने पिछले महीने पेश किए दिसंबर तिमाही के नतीजों में 1,116.6 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन मुनाफा दर्ज किया जो 36.4 फीसदी कम था. बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 1,757 करोड़ रुपये का मुनाफा पेश किया था.

देश के दिग्गज प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा 14.36 फीसदी बढ़कर 8,760 करोड़ रुपये था, इसमें कोर इनकम बढ़ने का असर दिखा. स्टैंडअलोन आधार पर अक्टूबर-दिसंबर के बीच बैंक का कुल मुनाफा 18.09 फीसदी बढ़कर 8,758.29 करोड़ रुपये था, क्योंकि बैंक की ब्याज से कमाई 15.1 फीसदी उछलकर 16,317 करोड़ रुपये था. बैंक के डिपॉजिट 19.1 फीसदी बढ़े और कम लागत वाले करेंट और सेविंग खातों में डिपॉजिट 43 फीसदी थे.

Published - February 12, 2021, 02:01 IST