रेल विकास निगम का OFS 5-7 अप्रैल तक, कर्मचारियों के लिए 27.5 के भाव पर ऑफर फॉर सेल

1 अप्रैल को RVNL का शेयर 1.89% चढ़कर 29.66 रुपये पर बंद हुआ था. पिछले साल मार्च में शेयर ने 12.65 रुपये का 52-हफ्तों का निचला स्तर छुआ था.

RVNL, RVNL OFS, Rail Vikas Nigam, Rail Vikas Offer For Sale, RVNL Share

RVNL: रेल विकास निगम के कर्मचारियों के पास कंपनी के शेयर मौजूदा भाव से नीचे के भाव पर खरीदने का मौका है. रेल विकास निगम ने ऑफर फॉर सेल का ऐलान किया है. इस OFS में कंपनी 1,00,46,696 शेयर बेचेगी जिनकी फेस वैल्यू 10 रुपये हैं. कंपनी के कर्मचारियों को ये शेयर 27 रुपये 50 पैसे के भाव पर OFS में खरीदने का मौका है. आपको बता दें कि 1 अप्रैल 2021 को शेयर का भाव 29 रुपये 65 पैसे था. यानि OFS 7.25 फीसदी के डिस्काउंट पर लाया जा रहा है.

रेल विकास निगम (RVNL) ने स्टॉक एस्चेंज को सौंपी जानकारी में ये डिटेल दी है. OFS के लिए 23 मार्च 2021 को ही मंजूरी मिल गई थी.

कर्मचारियों के लिए ये OFS 5 अप्रैल 2021 से 7 अप्रैल 2021 तक खुला रहेगा. यानि कंपनी के कर्मचारियों के पास इन 3 दिनों में इसके शेयर खरीदने का मौका होगा.

1 अप्रैल को कंपनी का शेयर 1.89 फीसदी या 0.55 पॉइंट की बढ़त लेकर 29.66 रुपये पर बंद हुआ था. पिछले साल मार्च में शेयर ने 12.65 रुपये का 52-हफ्तों का निचला स्तर छुआ था. वहीं शेयर का 52-हफ्तों का उच्चतम स्तर 35.60 रुपये है जो कंपनी ने 11 जनवरी 2021 में हासिल किया था.

अपने 52 हफ्तों की ऊंचाई से RVNL का शेयर 16.71 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है जबकि 52 हफ्तों के निचले स्तर से शेयर 134 फीसदी ऊपर है.

कल के क्लोजिंग प्राइस से डिस्काउंट पर OFS होने की वजह से शेयर में आज दबाव देखने को मिल सकता है.

Published - April 2, 2021, 08:53 IST