रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयरों की भारी मांग है. इसी का नतीजा है कि इस दिग्गज कंपनी (Reliance Industries) के शेयरों में पिछले 4 दिनों में 9.97 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है. सोमवार को बीएसई पर शेयर 3.13 फीसदी की बढ़त के साथ 2,160.45 रुपये पर बंद हुआ है.
दिन के दौरान यह 4.61 फीसदी उछलकर 2,191.50 रुपये पर पहुंच गया. सेंसेक्स पैक में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा बढ़त में रही. एनएसई पर यह 3.12 फीसदी की तेजी के साथ 2,160.30 रुपये पर बंद हुआ था.
सोमवार को कारोबार के अंत में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 13,69,604.99 करोड़ रुपये था. बाजार मूल्यांकन के हिसाब से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर शुक्रवार को भी भारी मांग में थे और 6 फीसदी की छलांग के साथ बंद हुए थे.
सोमवार को 30 शेयरों वाले बीएसई बेंचमार्क के 514.56 अंक या 1 फीसदी की छलांग में हैवीवेट स्टॉक में रैली का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा.
शेयर बाजार में सोमवार को बड़े शेयरों में आए उछाल के चलते सूचकांक ने 31 मई यानी सोमवार को बेहतर प्रदर्शन किया. निफ्टी 50 ने जहां 15 हजार का आंकड़ा पारकर एक नया रिकॉर्ड बनाया. तो वहीं BSE बीएसई सेंसेक्स 52,000 के स्तर को छूकर नीचे आया. आज सेसेंक्स 514 अंक ऊपर 51937 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 147 अंक ऊपर 15582 के स्तर पर बंद हुआ.
मिले-जुले वैश्विक रुझानों के चलते एनर्जी, मेटल, टेलीकॉम और आयल एवं गैस से संबंधित स्टॉक्स ने अच्छा परफॉर्म किया. वहीं आईटी और आटो स्पेस के शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली. सेंसेक्स में आज शीर्ष पर रहने वालों में रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, आईटीसी, डॉ रेड्डी और मारुति शामिल हैं.
इनके शेयरों में 3.13 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है. वहीं एमएंडएम, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी और सन फार्मा जैसी कंपनियों के स्टॉक्स में आज 4.4 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है.
(PTI इनपुट के साथ)