Stock Market : बढ़त के साथ खुला बाजार, निफ्टी 14850 के पार

Stock Market मंगलवार को बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स 408 अंकों की अच्छी बढ़त के साथ 50,258 पर और निफ्टी 103 अंकों की तेजी के साथ 14,865 पर खुला.

Stock Market, share bazaar, bse, sensex, stock update

शेयर बाजार (Stock Market) मंगलवार को बढ़त के साथ खुले. इस दौरान सेंसेक्स 408 अंकों की अच्छी बढ़त के साथ 50,258 पर और निफ्टी 103 अंकों की तेजी के साथ 14,865 पर खुला. इसके पहले SGX निफ्टी ने भी बाजार (Stock Market) में तेजी के संकेत दिए थे. भारतीय बाजार (Stock Market) के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी भी बढ़त के साथ खुला था. इसी के बाद बाजार में तेजी रहने की उम्‍मीद जताई जा रही थी.

कल भी हरे निशान पर खुला था बाजार
शेयर बाजार में सोमवार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी. बाजार (Stock Market) हरे निशान पर खुला था. सप्‍ताह के पहले दिन BSE 647 अंक ऊपर और निफ्टी 174 अंकों की बढ़त के साथ खुला था. इससे पहले पिछले सप्ताह बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ था. शुक्रवार को BSE 1939 अंक नीचे या 3.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,099 पर बंद हुआ था.
इसके पहले SGX निफ्टी ने भी बाजार में तेजी के संकेत दिए थे. भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी भी बढ़त के साथ खुला था. इसी के बाद बाजार में तेजी रहने की उम्‍मीद जताई जा रही थी.

बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
सप्‍ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार (Stock Market) बढ़त के साथ बंद हुआ था. हालांकि इस दौरान टेलीकॉम सेक्‍टर में गिरावट दर्ज की गई थी. दिनभर हुए कारोबार के दौरान बीएएसई (BSE) 958 अंक तक ऊपर जाने में कामयाब रहा था. बीएसई 749.85 अंक ऊपर 49,849 पर और निफ्टी 232 पॉइंट ऊपर 14,761 के स्‍तर पर बंद हुआ था. हालांकि इस दौरान टेलीकॉम सेक्‍टर में गिरावट देखने को मिली थी. वहीं फार्मा और बैंकिंग सेक्‍टर के शेयरों में दिनभर खूब खरीदारी देखने को मिली थी.

इन शेयरों में गिरावट रही थी
टेलीकॉम सेक्टर में 47.72 अंक की गिरावट रही थी. टेलीकॉम सेटर सोमवार को 1,350 अंकों के स्‍तर पर बंद हुआ था. सेक्टर में शामिल 13 कंपनियों में से 7 में बढ़त और 6 में गिरावट रही थी.

पिछले सप्‍ताह रही थी गिरावट
शेयर बाजार (Stock Market) में पिछले सप्‍ताह गिरावट देखने को मिली थी. BSE सेंसेक्स 3 प्रतिशत नीचे फिसल गया था. शुक्रवार को ही इंडेक्स 1,940 अंक नीचे गिरा था. एक दिन में इतनी बड़ी गिरावट पिछले साल मई में देखने को मिली थी. 26 फरवरी को घरेलू मार्केट के साथ-साथ दुनियाभर के लगभग सभी शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुए थे. सेंसेक्स 49,099 और निफ्टी 14,529 पर बंद हुआ था.

Published - March 2, 2021, 09:34 IST