शेयर बाजार (Stock Market) गुरुवार की सुबह गिरावट के साथ खुले. दुनियाभर के शेयर बाजारों (Stock Market) में भारी बिकवाली के चलते घरेलू बाजार भी दबाव में कारोबार करता दिखा. BSE सेंसेक्स 668 अंकों की गिरावट के साथ 50,812.14 के स्तर पर खुला. इस दौरान बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है. बैंक इंडेक्स 826 अंकों की गिरावट के साथ 35575 पर खुला. सेंसेक्स में सबसे ज्यादा HDFC के शेयर में 3% की गिरावट है.
ग्लोबल मार्केट में गिरावट
अमेरिकी बाजारों (Stock Market) में भारी बिकवाली के चलते अन्य शेयर बाजारों (Stock Market) में भारी गिरावट है. जापान का निक्केई इंडेक्स 517 अंक नीचे 29,042 पर कारोबार कर रहा है. हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स 816 अंकों की गिरावट के साथ 29,064 पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह चीन का शंघाई कंपोजिट, कोरिया का कोस्पी और ऑस्ट्रेलिया का ऑल ऑर्डनरीज इंडेक्स में 1.74 प्रतिशत की गिरावट है.
घरेलू बाजार में देखी गई खरीदारी
कल सेंसेक्स 1147 अंकों की बढ़त के साथ 51,444.65 पर और निफ्टी 326 अंक ऊपर 15,245 पर बंद हुआ था. NSE के प्रोविजनल डेटा के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 2,088.7 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 392.91 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे.
अमेरिकी शेयर बाजार में भी रही गिरावट
अमेरिकी शेयर बाजार (Stock Market) बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे. नैस्डैक इंडेक्स 2.70% नीचे 12,997 पर बंद हुआ. इसके अलावा डाओ जोंस और S&P 500 इंडेक्स में 1.39% की गिरावट रही. दूसरी ओर यूरोपियन शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए थे. इसमें ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस के बाजार शामिल हैं.
कल भी रही थी गिरावट
शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे दिन बढ़त दर्ज की गई है. सुबह से ही बाजार में तेजी रही. इस दौरान BSE सेंसेक्स 1,147 अंकों की बढ़त के साथ 51,444 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इंडेक्स ने दिन के सबसे ऊंचे स्तर 51,539 को भी छुआ. इससे पहले इंडेक्स ने 25 फरवरी को 51,039 के लेवल पर बंद हुआ था. इसके पहले सुबह सेंसेक्स 50,738 पर और निफ्टी 15,064 पर खुला था.