Lockdown का एक साल: ये 424 स्मॉलकैप शेयर एक साल में हुए दोगुने

BSE स्मॉलकैप इंडेक्स (BSE Smallcap Index) के 424 शेयरों ने मार्च 2020 के निचले स्तरों से 100 फीसदी की रफ्तार दिखाई है.

Smallcap, Stock Market, Stocks In News, Share Bazar, Sensex, Nifty, Market Today

One Year Of Lockdown: आपदा को अवसर में बदलने की सीख पुरानी है. जिन निवेशकों ने इस सीख को माना और कोविड-19 संकट में स्मॉलकैप शेयरों में निवेश किया उन्हें मुनाफा हुआ है. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स (BSE Smallcap Index) 24 मार्च 2020 के स्तर 8,877 के स्तर से 134 फीसदी चढ़कर 23 मार्च 2021 को 20,773 पर पहुंच गया है. इस दौरान सेंसेक्स ने 87.6 फीसदी का रिटर्न दिया है.

जब रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 22 अप्रैल 2020 को ये ऐलान किया था कि वो फेसबुक के साथ जियो प्लैटफॉर्म में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 43,574 करोड़ रुपये की डील कर रहे हैं जब से मार्केट में सेंटिमेंट बदले. इस ऐलान के बाद कई और डील आईं. इसके अलावा सरकार की ओर से कई राहत पैकेज के ऐलानों और रिजर्व बैंक के लिक्विडिटी से जुड़े फैसलों के दम पर बाजार में रुझान मजबूत रहा. साथ ही विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से इन्फ्लो, अनलॉक, तीसरी तिमाही के मजबूत नतीजों, कोविड-19 वैक्सीन लॉन्च और ग्रोथ आधारित बजट से बाजार में चौतरफा तेजी रही.

राहुल अरोड़ा, निर्मल बंग इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज के CEO के मुताबिक अच्छे मिड और स्मॉलकैप शेयरों (Smallcap Stocks) में FII निवेश से BSE स्मॉलकैप इंडेक्स में तेजी आई.

BSE स्मॉलकैप इंडेक्स (BSE Smallcap Index) के 424 शेयरों ने मार्च 2020 के निचले स्तरों से 100 फीसदी की रफ्तार दिखाई है. टानला प्लेटफॉर्म्स 2135 फीसदी की तेजी के साथ BSE स्मॉलकैप इंडेक्स का टॉप गेनर रहा. ये शेयर पिछले एक साल में 38 रुपये से चढ़कर 860 रुपये पर पहुंच गया है. ठीक इसके पीछे रहा इंटलेक्ट डिजाइन एरिना 1360 फीसदी चढ़ा, सुबेक्स 1,101 फीसदी और अदानी ग्रुप की गैस डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी अदानी टोटल गैस ने 995 फीसदी चढ़े हैं.

इंटलेक्ट डिजाइन एरिना पर ICICI डायरेक्ट पॉजिटिव है, उनके मुताबिक IGCB और iSEEC की वजह से आय अच्छी रहने के आसार हैं. इसके साथ ही अमेरिकी मार्केट में कंपनी की पहुंच, डिजिटल रेडी प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, मजबूत ऑर्डरबुक, बड़ा बाजार और एन्युटी आय से कंपनी की आय में ग्रोथ आएगी. इसके अलावा कैश फ्लो में होता सुधार कंपनी के लिए पॉजिटिव है.

डाटा पर गौर करें तो देखेंगे कि बोरोसिल रिन्यूएबल्स, गोदावरी पावर एंड इस्पात, रैमको सिस्टम्स, बालाजी अमीन्स, न्यूलैंड लैबोरेट्रीज और सारेगामा इंडिया में एक साल में 600 से 800 फीसदी तक की तेजी आई है.

AUM कैपिटल मार्केट के रिसर्च राजेश अग्रवाल के मुताबिक जिन मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों (Smallcap Stocks) ने दिसंबर तिमाही में अच्छे नतीजे पेश किए हैं उनमें बड़े मौके हैं. अगर कोरोना संकट पर अंकुश लग पाता है तो ये साल बेहतर होगा. ग्रोथ पर केंद्रित बजट, FY22 के लिए GDP के 6.8 फीसदी का वित्तीय घाटा, सरकारी कंपनियों के निजीकरण, सोशल और फिजिकल इंफ्रा के विस्तार पर खर्च और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर (PLI स्कीम) के साथ ही बढ़ती कंजंप्शन से ऊंची डिमांड इकोनॉमी के लिए काफी पॉजिटिव है.

AUM कैपिटल बालाजी अमीन्स, पॉलीकैब इंडिया, वेस्ट कोस्ट पेपर मिल्स और ग्रैफाइट इंडिया जैसे स्मॉलकैप शेयरों (Smallcap Stocks) पर बुलिश है.

हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी, थर्मैक्स, बॉम्बे डाइंग एंड मैन्युफैक्चरिंग, युनिवर्सल केबल्स, जय कॉर्प और फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज, ट्रेंट, रॉयल ऑर्किड होटल्स, डिश टीवी और रत्तनइंडिया पावर पिछले साल 100 फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं.

Published - March 25, 2021, 07:21 IST