प्राइमरी मार्केट फिर होगा गुलजार, आ रहा है एक और IPO

IPO: कृष्णा इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसिज आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में एक बड़ा कार्पोरेट स्वास्थ्य सेवा समूह है.

know these 9 important things about latent view ipo before investing

निवेशक न्यूनतम 76 शेयर और उसके मल्टिपल में बोली लगा सकते हैं. यानी, प्राइस बैंड के हाई एंड पर उन्हें कम से कम 14,972 रुपये बिड करने होंगे

निवेशक न्यूनतम 76 शेयर और उसके मल्टिपल में बोली लगा सकते हैं. यानी, प्राइस बैंड के हाई एंड पर उन्हें कम से कम 14,972 रुपये बिड करने होंगे

कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज लिमिटेड (केआईएमएस) ने 700 करोड़ रुपये का प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) बाजार में उतारने के लिये पूंजी बाजार नियामक सेबी (Market Regulator SEBI) के पास शुरुआती दसतावेज जमा कराये हैं.

सेबी (SEBI) के पास जमा इन दस्तावेजों के मुताबिक कंपनी के आईपीओ में 200 करोड़ रुपये तक के नये शेयरों का निर्गम होगा जबकि 2 करोड़ 13 लाख 40 हजार 931 शेयरों को बिक्री के लिये पेश किया जायेगा. ये शेयर कंपनी के प्रवर्तकों, मौजूदा शेयरधारकों के होंगे.

आईपीओ (IPO) से करीब 700 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद की जा रही हे. इसमें पात्र कर्मचारियों के लिये शेयर आरक्षित रखे जाने का भी प्रावधान होगा.

आईपीओ (IPO) से मिलने वाले राशि से कंनी और उसकी अनुषंगी कंपनियों के कर्ज का भुगतान किया जायेगा.

कृष्णा इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसिज आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में एक बड़ा कार्पोरेट स्वास्थ्य सेवा समूह है. यह बड़ी संख्या में अब तक कई लोगों का इलाज कर चुका है और कई तरह की बीमारियों के इलाज की यह सुविधा उपलब्ध कराता है.

Published - March 2, 2021, 07:30 IST