NSDL ने फाइनेंस मिनिस्ट्री के एडिशनल सेक्रेटरी को CEO के लिए शॉर्टलिस्ट किया

NSDL ने अपने CEO की पोस्ट के लिए फाइनेंस मिनिस्ट्री में एडिशनल सेक्रेटरी संजीव कौशिक को शॉर्टलिस्ट किया है.

nsdl, NSE, IAS, Finance Ministry, CEO

Pixabay

Pixabay

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) ने अपने CEO के लिए दो उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया है. इनमें से एक उम्मीदवार फाइनेंस मिनिस्ट्री के एडिशनल सेक्रेटरी संजीव कौशिक हैं. NSDL एक डिपॉजिटरी कंपनी है जिसकी प्रमोटर NSE है.
उनके अलावा, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की चीफ रेगुलेटरी ऑफिसर प्रिया सुब्बाराम को भी NSDL के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.

NSDL की वेबसाइट के मुताबिक, सुब्बाराम शेयरहोल्डरों के डायरेक्टर के तौर पर बोर्ड का हिस्सा हैं. NSDL की नींव 1996 में पड़ी थी. यह भारतीय कैपिटल मार्केट में डीमैटेरियलाइज्ड रूप में मौजूद सिक्योरिटीज का ज्यादातर हिस्सा हैंडल करती है और इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराती है.
NSDL के अलावा देश में एक और डिपॉजिटरी एजेंसी मौजूद है. यह CDSL यानी सेंट्रल डिपॉजिटरी सिक्योरिटी लिमिटेड है. ये दोनों कंपनियां स्टॉक्स, ETF और दूसरी सिक्योरिटीज के लिए डिपॉजिटरी सेवाएं देती हैं.
सूत्रों के मुताबिक, NSDL की नॉमिनेशन और रीम्युनेरेशन कमेटी (NRC) ने मार्केट रेगुलेटर सेबी के यहां इन दोनों नामों की सिफारिश की है.
सूत्रों ने बताया है कि सेबी जल्द ही इस पद पर नियुक्ति के लिए फैसला कर सकता है. NSDL के मौजूदा MD और CEO जी वी नागेश राव 2013 से इस पद पर हैं और वे फिलहाल एक्सटेंशन पर चल रहे हैं.
संजीव कौशिक 1992 बैच के आईएएस अफसर हैं. वे केरल काडर से आते हैं. कौशिक लंदन बिजनेस स्कूल से एमबीए हैं. कौशिक 2011 से 2015 के बीच डिपार्टमेंट ऑफ इकनॉमिक अफेयर्स में कैपिटल मार्केट्स के डायरेक्टर के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं.
वे मुंबई में HSBC और लीमैन ब्रदर्स की कैपिटल मार्केट्स डिवीजन में काम कर चुके हैं. इसके अलावा वे यूटीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं.
बाद में उन्हें सेबी के सदस्य के तौर पर नियुक्ति दी गई.

सुब्बाराम लॉ ग्रेजुएट हैं और वे कंपनी सेक्रेटरी भी हैं. वे कोटक सिक्योरिटीज, कोटक बैंक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के सीनियर कंप्लायंस ऑफिसर भी रह चुके हैं.

Published - March 18, 2021, 12:27 IST