अड़चनों वाले सेशन में Nifty 14950 के पार बंद, Sensex में भी 1030 अंकों का उछाल

NSE में 3:45 बजे दोबारा कारोबार शुरू हुआ. अंत में निफ्टी (Nifty) 274.20 अंक या 1.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,982 अंक पर बंद हुआ.

  • Team Money9
  • Updated Date - February 25, 2021, 08:17 IST
Stock Market, share bazaar, bse, sensex, stock update

बैंकिंग और फाइनेंशियल कंपनियों के शेयरों में जोरदार खरीदारी से बुधवार को सेंसेक्स (Sensex) 1,030 अंक की छलांग के साथ एक बार फिर 50,000 अंक के स्तर के पार निकल गया. वहीं निफ्टी (Nifty) में भी 270 अंक का अच्छा लाभ दर्ज हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से आज दोनों एक्सचेंजों ने कारोबार का समय पांच बजे तक बढ़ा दिया था.

दरअसल तकनीकी दिक्कतों की वजह से NSE पर भाव अपडेट नहीं हो रहे थे और एक ही स्तर पर अटक गए थे. एक्सचेंज ने बताया कि टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर की ओर से लिंक में दिक्कतों की वजह से अड़चन आई थी. इसी दिक्कत की वजह से NSE ने सभी सेगमेंट्स को 11:40 पर बंद कर दिया था.

NSE में 3:45 बजे दोबारा कारोबार शुरू हुआ. अंत में निफ्टी (Nifty) 274.20 अंक या 1.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,982 अंक पर बंद हुआ.

इसी तरह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 1,030.28 अंक या 2.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,781.69 अंक पर पहुंच गया.

सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक का शेयर सबसे अधिक करीब पांच प्रतिशत चढ़ गया. एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और एसबीआई के शेयर भी लाभ में रहे.

वहीं दूसरी ओर पावरग्रिड, डॉ रेड्डीज, टीसीएस और एशिया पेंट्स के शेयरों में गिरावट आई। शेयर एक्सचेंजों ने 3:30 पर अपने कारोबार के बंद होने के समय से कुछ मिनट पहले ही घोषणा की कि उनके इक्विटी और डेरिवेटिव्स बाजार आज पांच बजे तक खुले रहेंगे.

इससे पहले दिन में कनेक्टिविटी के मुद्दे की वजह से NSE के विभिन्न खंडों में 11:40 बजे कारोबार बंद हो गया था। हालांकि, व्यापक भारतीय बाजार इससे प्रभावित नहीं हुए थे क्योंकि BSE का परिचालन जारी था.

अन्य एशियाई बाजारों में चीन के शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और जापान के निक्की में गिरावट आई। हालांकि, यूरोपीय बाजार लाभ में कारोबार कर रहे थे.

इस बीच, वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.96 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65.10 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 11 पैसे की बढ़त के साथ 72.35 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

Published - February 24, 2021, 06:32 IST