शेयर बाजार में तेजी का रुझान है लेकिन कई निवेशकों और ट्रेडर्स ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर टेक्निकल दिक्कतें होने का मामला सोशल मीडिया पर उठाया है.
दरअसल मार्केट पार्टिसिपेंट्स ने अलर्ट किया है कि NSE पर भाव पर अपडेट नहीं हो रहे हैं. उनके मुताबिक पिछले कुछ मिनटों से शेयर के भाव एक ही स्तर पर टिके दिख रहे हैं.
काफी समय से निफ्टी 50 का भाव 14,820.45 के स्तर पर जमा हुआ दिख रहा है. निफ्टी बैंक भी 35,626.60 के स्तर पर अटका हुआ दिख रहा है.
डिस्काउंट ब्रोकरेज कंपनी जेरोधा ने भी उस मुद्दे पर ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, “NSE इंडाइसेस (निफ्टी 50, निफ्टी बैंक और अन्य) के लाइव टिक्स में दिक्कतें आ रही हैं जो सभी ब्रोकर्स झेल रहे हैं. हम इस मामले को सुलझआने को लेकर NSE के संपर्क में हैं.
There is an issue with live ticks for NSE indices (Nifty 50, Nifty Bank and others) across brokers. We are in touch with NSE to have this fixed.
— Zerodha (@zerodhaonline) February 24, 2021
कई ट्रेडर्स के मुताबिक निफ्टी 50 और निफ्टी बैंक फ्यूचर्स के भाव अपडेट हो रहे हैं लेकिन स्पॉट के भाव फ्रीज हुए दिख रहे हैं.
Money9 ने मुद्दे पर सफाई के लिए NSE को संपर्क किया है और फिलहाल NSE की ओर से सफाई का इंतजार है.