Nifty 50: NSE पर अपडेट नहीं हो रहा भाव, लोगों ने सोशल मीडिया पर मामला उठाया

Nifty 50: मार्केट पार्टिसिपेंट्स ने अलर्ट किया है कि NSE पर भाव पर अपडेट नहीं हो रहे हैं. उनके मुताबिक पिछले कुछ समय से भाव एक ही स्तर पर हैं

  • Team Money9
  • Updated Date - February 24, 2021, 11:28 IST
Smallcap, Stock Market, Stocks In News, Share Bazar, Sensex, Nifty, Market Today

शेयर बाजार में तेजी का रुझान है लेकिन कई निवेशकों और ट्रेडर्स ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर टेक्निकल दिक्कतें होने का मामला सोशल मीडिया पर उठाया है.

दरअसल मार्केट पार्टिसिपेंट्स ने अलर्ट किया है कि NSE पर भाव पर अपडेट नहीं हो रहे हैं. उनके मुताबिक पिछले कुछ मिनटों से शेयर के भाव एक ही स्तर पर टिके दिख रहे हैं.

काफी समय से निफ्टी 50 का भाव 14,820.45 के स्तर पर जमा हुआ दिख रहा है.  निफ्टी बैंक भी 35,626.60 के स्तर पर अटका हुआ दिख रहा है.

Stock Market, Stocks In News, Share Bazar, Sensex, Nifty, Market Today

Nifty50 का भाव काफी समय से इसी स्तर पर अटका है

डिस्काउंट ब्रोकरेज कंपनी जेरोधा ने भी उस मुद्दे पर ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, “NSE इंडाइसेस (निफ्टी 50, निफ्टी बैंक और अन्य) के लाइव टिक्स में दिक्कतें आ रही हैं जो सभी ब्रोकर्स झेल रहे हैं. हम इस मामले को सुलझआने को लेकर NSE के संपर्क में हैं.

कई ट्रेडर्स के मुताबिक निफ्टी 50 और निफ्टी बैंक फ्यूचर्स के भाव अपडेट हो रहे हैं लेकिन स्पॉट के भाव फ्रीज हुए दिख रहे हैं.

Money9 ने मुद्दे पर सफाई के लिए NSE को संपर्क किया है और फिलहाल NSE की ओर से सफाई का इंतजार है.

Published - February 24, 2021, 11:17 IST