गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफॉर्म नजारा टेक्नोलॉजीस (Nazara Technologies) जो मोबाइल गेम, ई-स्पोर्ट कंटेंट और गेमिंग के लर्निंग ऐप्स बनाने का काम करती है, के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को जोरदार रिस्पॉन्स मिला है. IPO 175 गुना से भी ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है. कंपनी की आगे क्या तैयारी है, किस सेगमेंट पर करेगी फोकस और भारत में गेमिंग सेक्टर को लेकर कितनी संभावनाएं या चुनौतियां हैं, इसपर मनी9 ने खास बात की कंपनी के CEO मनीष अग्रवाल और जॉइंट MD नितीश मितरसैन से.
कंपनी का मानना है कि भारत में अब गेमिंग सेक्टर का विस्तार दिख रहा है. सिर्फ युवाओं में ही नहीं, बच्चों और बुजुर्गों में भी मोबाइल गेमिंग को लेकर दिलचस्पी देखने को मिल रही है. वहीं गेमिंग में भारत एक उभरता हुआ बाजार है. नजारा टेक्नोलॉजीस का मैनेजमेंट मानता है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में गेमिंग की बड़ी हिस्सेदारी है और युवा इसे अपने मनोरंजन के लिए गेमिंग का लुत्फ ले रहे हैं. खास तौर पर कोरोना संकट की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन में लोग गेमिंग से जुड़े हैं और ये जुड़ाव आगे तक चलेगा.
नजारा टेक्नोलॉजीस के CEO मनीष अग्रवाल कहते हैं कि वे कंपनी को दुनिया की टॉप 5 गेमिंग कंपनियों में शामिल करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि इस सफर में उन्हें दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का साथ कई सालों से हासिल है.
पिछले हफ्ते खुले इश्यू के लिए 1100 से 1101 रुपये का प्राइस रेंज था और 13 शेयरों का एक लॉट था यानि न्यूनतम निवेश 14,300 रुपये का था. कंपनी में दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का 10.8 फीसदी हिस्सा है, वे इस निवेश में बने रहेंगे.
एंकर निवेशकों से कंपनी ने कुल 26 करोड़ रुपये जुटाए हैं. 43 एंकर निवेशकों को 1,101 रुपये प्रति शेयर के भाव पर अलॉटमेंट हुआ है. वहीं कुल एंकर एलोकेशन में से 35.4 फीसदी का एलोकेशन म्यूचुअल फंड्स को हुआ है. कंपनी में 8 म्यूचुअल फंड्स की 27 स्कीमों की ओर से 92 करोड़ रुपये का निवेश आया है.