Nazara Technologies: शेयर बाजार में नजारा की ब्लॉकबस्टर लिस्टिंग, 81% प्रीमियम पर किया डेब्यू

Nazara Technologies का IPO 17-19 मार्च तक खुला था और ये 175 गुना सब्सक्राइब हुआ था.  इश्यू के लिए 1100 से 1101 रुपये का प्राइस रेंज था

Nazara Technologies, IPO, Nazara IPO, Rakesh Jhunjhunwala, Nazara Subscription

Picture Courtesy: Nazara Technologies

Picture Courtesy: Nazara Technologies

भारतीय शेयर बाजार में पहली बार एक गेमिंग कंपनी लिस्ट हुई है. राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज़ (Nazara Technologies) ने 81 फीसदी के प्रीमियम पर स्टॉक एक्सचेंज पर डेब्यू किया है. कंपनी अपने 1101 रुपये के इश्यू प्राइज के मुकाबले 1990 रुपये पर लिस्ट हुआ है. हालांकि लिस्टिंग के बाद यहां ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली हुई है. सुबह 11.04 बजे तक शेयर 1,656.35 रुपये के भाव पर शेयर कारोबार कर रहा था.

IPO को कैसा मिला था रिस्पॉन्स?

नजारा टेक्नोलॉजीज़ (Nazara Technologies) का IPO 17-19 मार्च तक खुला था और ये 175 गुना सब्सक्राइब हुआ था.  इश्यू के लिए 1100 से 1101 रुपये का प्राइस रेंज था और 13 शेयरों का एक लॉट है यानि न्यूनतम निवेश 14,300 रुपये का था. कंपनी में दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का 10.8 फीसदी हिस्सा है, वे इस निवेश में बने रहेंगे.

एंकर निवेशकों से कंपनी ने कुल 26 करोड़ रुपये जुटाए हैं. 43 एंकर निवेशकों को 1,101 रुपये प्रति शेयर के भाव पर अलॉटमेंट हुआ है. वहीं कुल एंकर एलोकेशन में से 35.4 फीसदी का एलोकेशन म्यूचुअल फंड्स को हुआ है. कंपनी में 8 म्यूचुअल फंड्स की 27 स्कीमों की ओर से 92 करोड़ रुपये का निवेश आया है.

Nazara Technologies: आगे क्या है प्लानिंग?

मनी9 ने खास बात की कंपनी के CEO मनीष अग्रवाल और जॉइंट MD नितीश मितरसैन ने खास चर्चा में कहा है कि भारत में अब गेमिंग सेक्टर का विस्तार दिख रहा है. सिर्फ युवाओं में ही नहीं, बच्चों और बुजुर्गों में भी मोबाइल गेमिंग को लेकर दिलचस्पी देखने को मिल रही है. वहीं गेमिंग में भारत एक उभरता हुआ बाजार है. नजारा टेक्नोलॉजीस का मैनेजमेंट मानता है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में गेमिंग की बड़ी हिस्सेदारी है और युवा इसे अपने मनोरंजन के लिए गेमिंग का लुत्फ ले रहे हैं. खास तौर पर कोरोना संकट की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन में लोग गेमिंग से जुड़े हैं और ये जुड़ाव आगे तक चलेगा.

नजारा टेक्नोलॉजीज़ के CEO मनीष अग्रवाल कहते हैं कि वे कंपनी को दुनिया की टॉप 5 गेमिंग कंपनियों में शामिल करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि इस सफर में उन्हें दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का साथ कई सालों से हासिल है.

Published - March 30, 2021, 11:15 IST