राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली इस गेमिंग कंपनी के IPO में क्या आपको लगाना चाहिए पैसा?

Nazara Technologies: एंकर निवेशकों से कुल 26 करोड़ रुपये जुटाए हैं. 43 एंकर निवेशकों को 1,101 रुपये प्रति शेयर के भाव पर अलॉटमेंट हुआ है

Nazara Technologies, IPO, Nazara IPO, Rakesh Jhunjhunwala, Nazara Subscription

Picture Courtesy: Nazara Technologies

Picture Courtesy: Nazara Technologies

नजारा टेक्नोलॉजीस (Nazara Technologies) का IPO आज से खुल गया है और पहले दिन ही इसे निवेशकों की ओर से बंपर रिस्पॉन्स मिला है. इश्यू अब तक तीन गुना से ज्यादा भर चुका है. इश्यू के लिए 1100 से 1101 रुपये का प्राइस रेंज है और 13 शेयरों का एक लॉट है यानि न्यूनतम निवेश 14,300 रुपये का है. कंपनी में दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का 10.8 फीसदी हिस्सा है, वे इस निवेश में बने रहेंगे.

एंकर निवेशकों से कंपनी ने कुल 26 करोड़ रुपये जुटाए हैं. 43 एंकर निवेशकों को 1,101 रुपये प्रति शेयर के भाव पर अलॉटमेंट हुआ है. वहीं कुल एंकर एलोकेशन में से 35.4 फीसदी का एलोकेशन म्यूचुअल फंड्स को हुआ है. कंपनी में 8 म्यूचुअल फंड्स की 27 स्कीमों की ओर से 92 करोड़ रुपये का निवेश आया है.

प्राइस बैंड के ऊपरी भाव पर कंपनी (Nazara Technologies) की निवेशकों से कुल 582.9 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. इश्यू के जरिए प्रोमोटर्स 2.25 फीसदी हिस्सा बेच रहे हैं जिसके बाद उनकी हिस्सेदारी 20 फीसदी के करीब रह जाएगी. वहीं IIFL कुल 21 फीसदी हिस्सेदारी में से 14 फीसदी हिस्सा बेच रही है.

नजारा टेक्नोलॉजीस (Nazara Technologies) गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफॉर्म है. कंपनी मोबाइल गेम, ई-स्पोर्ट कंटेंट और गेमिंग के लर्निंग ऐप्स बनाने का काम करती है.

वित्त वर्ष 2020 में कंपनी की आय 45.9 फीसदी बढ़कर 247.5 करोड़ रुपये रही थी. वहीं इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी को 200 करोड़ रुपये की आय हो चुकी है. हालांकि एडवर्टाइजिंग और प्रोमोशन पर खर्च से कंपनी फिलहाल घाटे में है. लेकिन इस सेगमेंट के आय भी बढ़ी है.

एंजेल ब्रोकिंग के ज्योति रॉय ने इसे सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. वे मानते हैं कि गेमिंग इंडस्ट्री में बड़ी संभावनाएं हैं और इस क्षेत्र में ये कंपनी मजबूत प्रदर्शन दिखा सकती है.

हालांकि SMC ने कंपनी (Nazara Technologies) पर न्यूट्रल रेटिंग दी है. वहीं BP वेल्थ ने इसे सिर्फ लिस्टिंग गेन के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. बीपी वेल्थ के मुताबिक नजारा टेक्नोलॉजीस का बिजनेस डायवर्सिफाइड है और इमर्जिंग मार्केट में इसकी मौजूदगी है. भारत में ये पहले सिर्फ गेमिंग पर फोकस करने वाली लिस्टेड कंपनी होगी.

Published - March 17, 2021, 03:09 IST