MTAR टेक्नोलॉजीस का शानदार डेब्यू, लिस्टिंग पर कराई 85 फीसदी की कमाई

MTAR Technologies: कंपनी के IPO को भी जोरदार रिस्पॉन्स मिला था. 3-5 मार्च तक खुला 597 करोड़ रुपये का ये IPO 200.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

MTAR Technologies, MTAR Listing, Share Bazaar, Stock Markets, MTAR IPO, MTAR Technologies Return

Picture: MTAR Technologies

Picture: MTAR Technologies

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को दबाव के साथ कारोबार की शुरुआत हुई लेकिन एमटीएआर टेक्नोलॉजीस (MTAR Technologies) ने स्टॉक एक्सचेंज पर धामकेदार डेब्यू किया है. कंपनी 575 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 1,063.9 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है यानि लिस्टिंग पर निवेशकों को 85 फीसदी की कमाई.

BSE पर जल्द ही एमटीएआर टेक्नोलॉजीस (MTAR Technologies) के शेयर का भाव 1,125 रुपये पर भी पहुंचा जो इश्यू प्राइस से 95.65 फीसदी ज्यादा है. वहीं NSE पर शेयर 82.60 फीसदी के प्रीमियम पर 1,050 रुपये पर लिस्ट हुआ. BSE के भाव के मुताबिक कंपनी का वैल्यूएशन 3,397.86 करोड़ रुपये है.

IPO को मिला था जोरदार रिस्पॉन्स

एमटीएआर टेक्नोलॉजीस (MTAR Technologies) के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को भी जोरदार रिस्पॉन्स मिला था. इसी महीने की शुरुआत में खुला IPO 200.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था. 3 से 5 मार्च 2021 को खुले इस IPO का साइज 597 करोड़ रुपये का था.

रिटेल निवेशकों का हिस्सा तकरीबन 28 गुना भरा था जबकि QIB कैटेगरी 165 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशन कैटेगरी 650 गुना सब्सक्राइब हुई थी. वहीं एंकर निवेशकों से कंपनी ने 179 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

क्या करती है कंपनी?

हैदराबाद की कंपनी एमटीएआर टेक्नोलॉजीस (MTAR Technologies) न्यूक्लियर और प्रेशराइज्ड वॉटर रिएक्टर, एयरोस्पेस, इंजन, मिसाइल सिस्टम, एयरक्राफ्ट कंपोनेंट जैसे सामान बनाने और असेंबल करने का काम करती है. इनकी क्लाइंट लिस्ट में ISRO, DRDO, न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और अमेरिका की ब्लूम एनर्जी कॉर्प शामिल हैं. इनके अलावा डिफेंस क्षेत्र की कंपनियां भारत डायनैमिक्स और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स भी कंपनी की क्लाइंट लिस्ट में हैं.

Published - March 15, 2021, 11:54 IST