इस स्‍टॉक में लगाए 1 लाख रुपये हो गए 26 लाख, मिला जबरदस्‍त रिटर्न

Minda Industries: इस कंपनी के स्‍टॉक ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है.निवेशकों को आगे भी इस स्‍टॉक से बेहतरीन रिटर्न मिलने की उम्‍मीद है.

Minda Industries, minda, share market, share bazaar, bse, sensex,

PMSYM सरकार की योजना में लगाए दो रुपये रोज, मिलेगी 36,000 की पेंशन

PMSYM सरकार की योजना में लगाए दो रुपये रोज, मिलेगी 36,000 की पेंशन

इस कंपनी के स्‍टॉक ने निवेशकों को बेहद शानदार रिटर्न दिया है. जिन निवेशकों ने ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी Minda Industries में 1 लाख रुपये लगाए थे, एक दशक में ही उनका निवेश 26 लाख रुपये पर पहुंच गया. निवेशकों को आगे भी इस स्‍टॉक से बेहतरीन रिटर्न मिलने की उम्‍मीद है. यह ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है. एक मजबूत ऑटो एंसिलियरी इंडस्ट्री के चलते इस कंपनी ने तगड़ी ग्रोथ हासिल की है. Minda Industries ने ऑटो एंसीलियरी सेक्टर में न केवल ‘मेक इन इंडिया’ मुहिम को मजबूती दी है, बल्कि इसने निवेशकों को भी जबरदस्त रिटर्न दिया है.

Minda Industries (मिंडा इंडस्ट्रीज) का हेडक्वॉर्टर गुरुग्राम में है. कंपनी के शेयर पर नजर डालें तो 11 अप्रैल वर्ष 2011 को इसका शेयर 21 रुपये के आसपास था. जबकि 9 अप्रैल वर्ष 2021 को इस कंपनी का शेयर 547 रुपये के स्‍तर तक पहुंच गया. अगर किसी ने 2011 में इस स्‍टॉक में 1 लाख रुपये लगाए थे, तो यह रकम अब 26,09,733 रुपये हो गई है. इस समयसीमा में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को बेहद शानदार रिटर्न दिया है.

एडलवाइज के रिसर्च एनालिस्ट विशाल श्रीवास्तव के मुताबिक, मिंडा इंडस्ट्रीज पिछले 3-4 वर्षों में प्रीमियम पर कारोबार कर रही है. ये स्‍टॉक आने वाले समय में भी निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दे सकता है. उनके मुताबिक, निवेशक इस स्‍टॉक को 675 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीद सकते हैं.

Minda Industries ने EVs (जिसमें सेंसर, एलईडी लाइटिंग, स्मार्ट प्लग, बॉडी कंट्रोल मॉड्यूल आदि शामिल हैं) के लिए नए उत्पाद पेश किए हैं, जो देश में EV के प्रचलित होने के साथ-साथ इसकी वृद्धि की संभावनाओं को जारी रखने में मदद करेंगे.

Chola सिक्योरिटीज के मुताबिक इस स्‍टॉक को 631 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदा जा सकता है. इसी तरह, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की भी 14% की संभावित क्षमता के साथ 625 रुपये के लक्ष्य पर मिंडा इंडस्ट्रीज को खरीदने की रेटिंग दी है.

Published - April 12, 2021, 12:08 IST