stock market opening: गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार

सेंसेक्स 108.6 अंक गिरावट के साथ 49,637 अंक पर खुला. दूसरी ओर, NSE का निफ्टी 36.85 अंक की गिरावट या 0.25 % के साथ 14,836.95 अंक पर खुला.

FPI, stock market, bonds, debt, equity

PTI

PTI

शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में BSE का सेंसेक्स गिरावट के साथ 49,743 अंक पर खुला. दूसरी ओर, NSE का निफ्टी 36.85 अंक की गिरावट या 0.25 % के साथ 14,836.95 अंक पर खुला. कारोबार के दौरान निफ्टी पर जेएसडब्ल्यू स्टील में 1.34 फीसदी की तेजी आई और ये शेयर 622.30 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा, निफ्टी पर चढ़ने वाले शेयरों में HDFC शामिल रहा जो कि 1.31 फीसदी चढ़कर 2,535 रुपये पर चल रहा था. गिरने वालों में ICICI बैंक 1.92 फीसदी गिरकर 565.65 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक 1.41 फीसदी गिरकर 1,758.10 पर चल रहा था. कारोबार के दौरान बैंकिंग शेयरों में दबाव देखा जा रहा है.

अमरीकी बाजार
S&P 500 गुरुवार को रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ है. लेबर मार्केट के आंकड़े आने के बाद यूएस ट्रेजरी यील्ड्स में गिरावट आई और इसके चलते मार्केट में उछाल आया. इस दौरान टेक्नोलॉजी और दूसरे ग्रोथ स्टॉक्स में ज्यादा तेजी दर्ज की गई है.
डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 57.31 अंक या 0.17 फीसदी उछलकर 33,503.57 अंक पर बंद हुआ. दूसरी ओर, S&P 500 17.22 अंक या 0.42% चढ़ गया और 4,097.17 अंक पर बंद हुआ. नैस्डैक कंपोजिट में 140.47 अंक का उछाल (1.03 फीसदी) आया और ये 13,829.31 पर पहुंच गया.

गुरुवार को कैसा रहा बाजार

गुरुवार को मार्केट मोटे तौर पर एक सीमित दायरे में कारोबार करता रहा. हालांकि, इसमें सकारात्मक ट्रेंड का दबदबा रहा. कारोबार के अंत में मार्केट चढ़कर बंद हुआ. इस दौरान मेटल्स, आईटी स्टॉक्स ने मार्केट को सपोर्ट किया, जबकि बैंकों में बिकवाली के दबाव ने मार्केट को ऊपर जाने से रोका.
शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन तेजी रही. इस दौरान बीएसई सेंसेक्‍स बढ़त के साथ 49746 के स्‍तर पर बंद हुआ.

गुरुवार को बाजार में सुबह से ही तेजी देखी गई. इस दौरान सेंसेक्‍स बढ़कर 50,118 के स्‍तर तक भी पहुंचा. हालांकि, बाद में इसमें गिरावट देखी गई. सेंसेक्स में 30 में 14 शेयर गिरकर बंद हुए हैं. इंडेक्स में टाइटन और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में सबसे ज्यादा 4-4 फीसदी तक की बढ़त रही. वहीं, ONGC और पावर ग्रिड के शेयर 1-1% की गिरावट के साथ बंद हुए. इधर, निफ्टी भी 54 अंक ऊपर 14,873 पर बंद हुआ है. बाजार में गुरुवार को मेटल और आईटी सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखी गई.

Published - April 9, 2021, 08:05 IST