Listing Alert: आज इन दो कंपनियों ने किया शेयर बाजार में डेब्यू, किसने कराई कमाई?

Listing Alert: इससे पहले अनुपम रसायन की लिस्टिंग ने निवेशकों को मायूस किया था. खराब लिस्टिंग से IPO के प्रति रुझान पर असर पड़ सकता है.

Dynamic Asset Allocation, dynamic asset allocation funds, portfolio, asset allocation, equity, debt, cash

Picture: Pixabay

Picture: Pixabay

Listing: साल 2021 में प्राइमरी मार्केट गर्म रहा है और इनिशियल पब्लिक ऑफर्स (IPO) को भी निवेशकों से जोरदार रिस्पॉन्स मिला है. हालांकि अनुपम रसायन की कमजोर लिस्टिंग के बाद जरूर कुछ निवेशक मायूस हुए थे. लेकिन आज लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स की लिस्टिंग से फिर रुझान तेज है. आज लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स और क्राफ्ट्समैन ने स्टॉक एक्सचेंजों पर डेब्यू किया है. लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स 20 फीसदी के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ.

लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स 130 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले NSE पर 155.5 रुपये पर लिस्ट हुआ, यानि लिस्टिंग पर ही 19.62 रुपये की कमाई. वहीं BSE पर भी शेयर 156.20 रुपये पर लिस्ट हुआ.

लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स स्पेशाल्टी केमिकल मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है. 15-17 मार्च 2021 तक खुला कंपनी का 600 करोड़ रुपये का इश्यू 106.81 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इश्यू के जरिए कंपनी 300 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल भी लाई थी. फ्रेश इश्यू से जुटाई रकम का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने और मैन्युफैक्चरिंग क्षमता के विस्तार के लिए करेगी. फिलहाल कंपनी के ग्राहक 30 देशों में हैं.

क्राफ्ट्समैन ने किया निराश

Listing Alert: क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन का शेयर इश्यू प्राइस के नीचे स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हुआ है. 1490 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले शेयर BSE पर 1,350 रुपये पर लिस्ट हुआ, यानि 9.6 फीसदी नीचे. NSE पर भी शेयर 8.8 फीसदी नीचे 1,359 पर लिस्ट हुआ.

कंपनी ऑटो कंपोनेंट बनाने का काम करती है और इश्यू के जरिए कुल 823.7 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसमें से 150 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए थे जबकि 673.69 रुपये का ऑफर फॉर सेल लाया गया था. फ्रेश इश्यू से जुटाई रकम का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने के लिए करेगी.

Published - March 25, 2021, 12:23 IST