लक्ष्मी ऑर्गेनिक के शेयर 20% चढ़कर लिस्ट हुए

BSE पर कंपनी का शेयर 156.20 रुपये पर लिस्ट हुआ जो कि इसके इश्यू प्राइस से 20.15 फीसदी ज्यादा है. NSE पर शेयर 155.50 रुपये पर पर लिस्ट हुआ.

stock market, BSE, NSE, Sensex, Nifty, banking stocks, market fall

Pixabay

Pixabay

स्पेशियलिटी केमिकल मैन्युफैक्चरर लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज के शेयर गुरुवार को स्टॉक मार्केट पर 20 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए हैं. कंपनी का इश्यू प्राइस 130 रुपये था.
बीएसई पर कंपनी का शेयर 156.20 रुपये पर लिस्ट हुआ जो कि इसके इश्यू प्राइस से 20.15 फीसदी ज्यादा है. ट्रेडिंग के दौरान कंपनी का शेयर 24.65 फीसदी उछलकर 162.05 रुपये पर पहुंच गया था.
एनएसई पर कंपनी का शेयर 155.50 रुपये पर पर लिस्ट हुआ जो कि इश्यू प्राइस से 19.61 फीसदी ज्यादा है. बीएसई पर कंपनी की मार्केट वैल्यूएशन 4,185.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गई थी.
लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज का इनीशियल पब्लिक ऑफर 106.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था. कंपनी ने अपने इश्यू के लिए 129-130 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था.
कंपनी की दुनियाभर के कई बाजारों में मौजूदगी है. चीन, नीदरलैंड्स, रूस, सिंगापुर, यूएई, यूके और यूएस जैसे करीब 30 देशों में कंपनी के क्लाइंट्स हैं.
मुंबई स्थित लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स एसिटिल इंटरमिडिएट्स और स्पेशियलिटी इंटरमीडिएट्स जैसे रसायनों की विनिर्माता है.
IPO से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी में इस्तेमाल करने, नये रसायन के विनिर्माण की सुविधा खड़ी करने, मौजूदा इकाइयों को अद्यतन बनाने और संयंत्र और मशीनरी की खरीद करने में की जायेगी.
कंपनी ने अपने प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) में 300 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी किये थे, जबकि 300 करोड़ रुपये के शेयर उसके प्रवर्तक येल्लो स्टोन ट्रस्ट द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) के लिए रखे गए थे.
इससे एक दिन पहले ही बुधवार को शेयर बाजारों पर अनुपम रसायन (anupam rasayan) के शेयर गिरावट के साथ लिस्ट हुए. शेयर मार्केट्स में गिरावट का असर इस पर दिखाई दिया है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर अनुपम रसायन का शेयर 534.7 रुपये प्रति शेयर पर खुला जो कि इसके 555 रुपये प्रति शेयर के IPO प्राइस से 3.66 फीसदी यानी 20 रुपये कम था. एनएसई पर ये शेयर 520 रुपए पर लिस्ट हुआ.

Published - March 25, 2021, 12:16 IST