लॉकडाउन के बाद वापसी को तैयार कल्याण ज्‍वेलर्स, मार्च तक मार्केट में उतारेगा IPO

लॉकडाउन के दौरान खराब दौर से गुजरे ज्‍वेलरी रिटेल चेन ज्वैलरी कंपनी कल्याण ज्वेलर्स अब मार्केट में दोबारा धमाकेदार वापसी को तैयार है.

  • Team Money9
  • Updated Date - February 11, 2021, 01:12 IST
Kalyan Jewellers,jewellers, ipo, share market, Kalyan Jewellers news

लॉकडाउन के दौरान खराब दौर से गुजरे ज्वैलरी रिटेल चेन एवं देश की नामी ज्वैलरी कंपनी कल्याण ज्‍वेलर्स(Kalyan Jewellers) अब मार्केट में दोबारा धमाकेदार वापसी को तैयार है. इसी मकसद से कंपनी इस वित्त वर्ष के खत्म होने से पहले यानी मार्च तक मार्केट में अपने आईपीओ(IPO) उतार सकती है. इसके लिए उसे सेबी से में मंजूरी मिल गई है.

आईपीओ के लांच होते ही कल्याण ज्‍वेलर्स (Kalyan Jewellers)1750 करोड़ शेयर्स के साथ दूसरी सबसे बड़ी रिटेल कंपनी हो जाएगी. जबकि पहले नंबर पर डी मार्ट है, जिसने मार्च 2017 में लगभग 1870 करोड़ शेयर बेचे थे. कंपनी का कहना है कि उन्हें उन्हें सेबी से 15 अक्टूबर को ही इसकी अनुमति मिल गई थी. लेकिन गोल्ड रिटेल बिज़नेस में लगातार छाई मंदी, पेंडिमिक में सोने के बढ़े भाव और सरकार की ओर से कैश सेल्स पर पाबंदी के चलते हमें आईपीओ को मार्केट में उतारने के प्लान को आगे बढ़ना पड़ा था.
केरल की नामचीन कल्याण गोल्ड ज्‍वैलर्स कंपनी को उम्मीद है कि वे साल के इस चौथे क्वार्टर में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. क्योंकि वित्‍त वर्ष 2020-21 के 2 क्वार्टर खराब बीतने के तीसरे क्वार्टर से स्थिति में सुधार आने शरू हुए है।

एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक, हम आईपीओ(IPO) लाने की योजना के साथ आगे बढ़ रहे हैं. इसके लिए जल्‍द ही रोड शो शुरू करने की उम्‍मीद है. हमारा प्‍लान मार्च माह खत्‍म होने से पहले आईपीओ को बाजार में उतारने की है. वर्ष 2020-21 की पहले दो कठिन क्‍वाटर के बाद थर्ड क्‍वाटर में पॉजिटिव नंबर बढ़े हैं. अब हम एक अच्‍छे फोर्थ क्‍वाटर की उम्‍मीद करते हैं. बताया कि पहले क्‍वाटर में हमारे करीब सभी रिटेल आउटलेट बंद हो गए थे और केवल 20 प्रतिशत ही कारोबार हुआ. जबकि दूसरे क्‍वॉटर में, केवल 80 प्रतिशत दुकानें खोली गई थीं वहीं हम लगातार स्थानीय तालाबंदी से प्रभावित रहे थे।

ड्राफ्ट रेड-हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, आईपीओ में 1,000 करोड़ रुपए के नए इक्विटी इश्यू और 750 करोड़ रुपए की बिक्री (OFS) की पेशकश शामिल है। ओएफएस के माध्यम से कंपनी के प्रमोटर टीएस कल्याणरमन 250 करोड़ रुपए तक के शेयरों की भरपाई कर रहे हैं, जबकि हाईडेल इनवेस्टमेंट एक वारबर्ग पिंकस कंपनी है, जो अपने निवेश के 500 करोड़ रुपए तक बेच रही है। कंपनी, जिसने केरल के त्रिशूर में एकल शोरूम के साथ 19193 में अपनी शुरुआत की थी. अब कंपनी के भारत के 21 राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 107 स्‍टोर हैं. वहीं वर्ष 2019-20 में कल्याण ज्वैलर्स का राजस्व 10,181 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष 9,814 करोड़ रुपये की तुलना में 3.73% की मामूली वृद्धि ही थी। कंपनी ने वर्ष 2018-19 में 4.86 करोड़ रुपये के घाटे की तुलना में 142.27 करोड़ रुपये का लाभ भी दर्ज किया।

Published - February 11, 2021, 12:39 IST