इंडिगो पेंट्स (Indigo Paints IPO) के आईपीओ (IPO) को निवेशकों से जबरदस्त रेस्पॉन्स हासिल हुआ है. ब्लॉकबस्टर साबित हुए इंडिगो पेंट्स (Indigo Paints) को 117 गुना ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला है. इंडिगो पेंट्स (Indigo Paints) की शुरुआती शेयर–बिक्री 1,170 करोड़ रुपये की हुई.
पब्लिक ऑफर से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें, जो आपको जरूर जाननी चाहिए.
1. एक्सचेंज डेटा के मुताबिक इंडिगो के आईपीओ (IPO) को 55.18 लाख शेयर ऑफर साइज के मुकाबले 64.58 करोड़ शेयर के लिए बोलियां मिली हैं. जो सब्सक्रिप्शन के मामले में 117.02 गुना ज्यादा है.
2. इंडिगो पेंट्स का जो हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व था, वो 189.57 गुना सब्सक्राइब हुआ है. जबकि नॉन क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्से को 263.05 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. साथ ही रिटेल निवेशकों ने 15.72 गुना सब्सक्राइब किया है.
3. 19 जनवरी को इंडिगो पेंट्स एंकर निवेशकों से पहले ही 348 करोड़ रुपए जुटा चुका है. 1170.16 करोड़ रुपए के IPO में 300 करोड़ रुपये तक का स्टॉक जारी किया जाना शामिल है. निजी इक्विटी फर्म सिकोइया कैपिटल ने अपने दो फंड SCI इंवेस्टमेंट्स IV और SCI इनवेस्टमेंट V और प्रमोटर हेमंत जालान के जरिए 58.40 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश की .
4. शुरुआती शेयर–बिक्री के लिए प्राइज बैंड 1,488-1,490 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था, जो 20-22 जनवरी के दौरान पब्लिक सब्सक्रिप्शन (Public Subscription) के लिए खोला गया था.
5. इंडिगो कंपनी IPO से जुटाए जाने वाली रकम से अपनी तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई में स्थित फैक्ट्री का विस्तार करेगी. इस रकम से टिनिंग मशीनों और जाइरो शेकर की खरीद कर, उधारों का रिपेमेंट और प्रीपेमेंट किया जाएगा.
6. कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज (Edelweiss Financial Services), और ICICI सिक्योरिटीज इस पुस्तक के अग्रणी मैनेजर्स हैं.
7. इंडिगो पेंट्स (Indigo Paints) डेकोरेटिव पेंट की एक श्रृंखला है, जिसका नेटवर्क पूरे देश में फैला है. 30 सितंबर 2020 तक इंडिगो पेंट्स के पास 3 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट थीं. जो राजस्थान, केरल और तमिलनाडु में मौजूद हैं.