भारतीय शेयर बाजार का प्राइमरी मार्केट इस हफ्ते काफी गर्म है. 15 मार्च से दो कंपनियों के IPO खुले और आज से कल्याण ज्वेलर्स का इनिशियल पब्लिक ऑफर खुला है. वहीं कल से नजारा टेक्नोलॉजीस और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक का IPO खुलेगा. साल 2021 में अब तक आए IPOs को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है और सबसे हालिया लिस्टिंग MTAR टेक्नोलॉजीस ने 85 फीसदी के प्रीमियम पर स्टॉक एक्सचेंज पर डेब्यू किया है. ऐसे में रिटेल निवेशकों की ओर से भी प्राइमरी मार्केट पर कमाई के लिए नजरें गड़ी हैं, लेकिन इतने सारे IPOs में किसे चुनें किसे नहीं?
कल्याण ज्वेलर्स (Kalyan Jewellers) का इनिशियल पब्लिक ऑफर आज से खुल गया है और इसपर 18 मार्च तक पैसे लगाने का मौका है. पहले दिन इश्यू 60 फीसदी सब्सक्राइब हो गया है. IPO के लिए 86 से 87 रुपये का प्राइस बैंड है. 172 शेयरों का एक लॉट है और रिटेल निवेशक अधिकतम 2 लाख रुपये लगा सकते हैं. यानि एक लॉट के लिए भी कम से कम 14,792 से 14,964 रुपये लगाने होंगे. 1993 में स्थापित कल्याण ज्वेलर्स इस इश्यू से 1,175 करोड़ रुपये जुटाने की योजना में है. कुल 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में 107 शोरूम हैं. वहीं मिडिल ईस्ट में कंपनी के 30 शोरूम हैं.
एंजेल ब्रोकिंग ने इस इश्यू पर सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. उनके मुताबिक कल्याण ज्वेलर्स भारत की सबसे बड़ी ज्वेलरी कंपनी है और देशभर में मजबूत पकड़ भी रखती है. कंपनी का ग्राहक बेस भी डायवर्सिफाइड है. एंजेल ब्रोकिंग ने प्रोमोटर पर भी भरोसा जताया है. हालांकि सुस्त इकोनॉमी में ज्वेलरी सेगमेंट पर पड़े असर का कंपनी पर भी असर पड़ सकता है.
कल से 19 मार्च तक नजारा टेक्नोलॉजीस (Nazara Technologies) का IPO खुला रहेगा. इश्यू के लिए 1100 से 1101 रुपये का प्राइस रेंज है और 13 शेयरों का एक लॉट है यानि न्यूनतम निवेश 14,300 रुपये का होगा. कंपनी गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफॉर्म है. वित्त वर्ष 2020 में कंपनी की आय 45.9 फीसदी बढ़कर 247.5 करोड़ रुपये रही थी. वहीं इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी को 200 करोड़ रुपये की आय हो चुकी है. हालांकि एडवर्टाइजिंग और प्रोमोशन पर खर्च से कंपनी फिलहाल घाटे में है. लेकिन इस सेगमेंट के आय भी बढ़ी है.
एंजेल ब्रोकिंग के ज्योति रॉय ने इसे सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. वे मानते हैं कि गेमिंग इंडस्ट्री में बड़ी संभावनाएं हैं और इस क्षेत्र में ये कंपनी मजबूत प्रदर्शन दिखा सकती है.
हालांकि SMC ने कंपनी पर न्यूट्रल रेटिंग दी है. वहीं BP वेल्थ ने इसे सिर्फ लिस्टिंग गेन के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है.
कल से सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) का 5,823.44 करोड़ रुपये का IPO भी खुलेगा. इश्यू के लिए प्राइस बैंड 303 से 305 रुपये का है और न्यूनतम ऑर्डर 49 शेयरों का है. ये कंपनी 10 नवंबर 2008 में स्थापित की गई थी. मारवाडी फाइनेंशियल सर्विसेस के मुताबिक रिजर्व बैंक से मंजूरी के बाद कंपनी ने 23 जनवरी 2017 में बतौर स्मॉल फाइनेंस बैंक ऑपरेशन शुरू किया है. इससे पहले कंपनी NBFC- माइक्रो-फाइनेंस का काम कर रही थी.
फिलहाल 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कंपनी का ऑपरेशन है. 31 दिसंबर 2020 तक बैंक का कस्टमर बेस 14.40 लाख ग्राहक हैं. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के कुल 554 बैंकिंग आउटलेट हैं और 153 अनबैंक्ड रूरल सेंटर्स हैं.
बैंक के बिजनेस मॉडल पर भरोसा जताते हुए आनंदराठी ने लंबी अवधि के लिए IPO पर सब्सक्राइब करने की रेटिंग दी है. वहीं मारवाड़ी फाइनेंशियल सर्विसेस ने भी सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के IPO को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है.
सोमवार को खुले क्राफ्ट्समैन और लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज के IPO कल बंद हो रहे हैं. अब तक क्राफ्ट्समैन का इश्यू 1.26 गुना भरा है जबकि लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज का IPO को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, ये इश्यू 6 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है.