अगले महीने लॉन्च होंगे 16 IPO, आपको भी मिलेगा कमाई का शानदार मौका

खबरों की मानें तो मार्च 2021 में कुल 16 कंपनियां अपना IPO लॉन्च कर सकती हैं. इन IPO के जरिए कंपनियों ने करीब 31,600 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य है.

  • Team Money9
  • Updated Date - February 26, 2021, 04:30 IST
LIC, LIC IPO, Reservation in LIC IPO, disinvestment, disinvestment target, FM Nirmala Sitharaman

LIC के इश्यू को भारत के इतिहास का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू माना जा रहा है.

LIC के इश्यू को भारत के इतिहास का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू माना जा रहा है.

शेयर बाजार (Stock Market) में पिछले कुछ समय से बड़ी तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने पिछले दिनों रिकॉर्ड हाई बनाए. ऐसे में निवेशकों को भी अच्छा रिटर्न कमाने का मौका मिला. बाजार की इस तेजी ने प्राइमेरी मार्केट के सेंटीमेंट को बड़ा बूस्ट दिया. इन्वेस्टर्स ने नए पब्लिश इश्यू (Intial Public Offering) में पैसा डाला. पिछले कुछ महीनों में लॉन्च हुए IPO में निवेशक को बंपर रिटर्न भी मिला. साल 2020 में कई कंपनियों ने IPO के जरिए 43,800 करोड़ रुपए जुटाए हैं.

2021 में कमाई का बंपर मौका
जनवरी और फरवरी में अब तक 8 कंपनियों ने IPO लॉन्च किए हैं. अगर पिछले साल की तुलना में देखें तो साल 2020 में इस अवधि में एक भी आईपीओ लॉन्च नहीं हुआ था. ऐसे में साल 2021 IPO का साल कहा जाए तो गलत नहीं. क्योंकि, आने वाले दिनों में निवेशकों को और कमाई का मौका मिलने जा रहा है. मार्च 2021 में भी बड़े IPO लॉन्च होने जा रहे हैं.

खबरों की मानें तो मार्च 2021 में कुल 16 कंपनियां अपना IPO लॉन्च कर सकती हैं. इन IPO के जरिए कंपनियों ने करीब 31,600 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य है. 16 में 9 कंपनियों को अब शेयर बाजार रेगुलेटर SEBI से IPO लाने की मंजूरी मिल चुकी है.

ये कंपनियां ला सकती हैं IPO

कंपनी इश्यू साइज (अनुमानित)
MTAR टेक्नोलॉजी 650-680 करोड़ रुपए
Easy ट्रिप प्लानर्स 510 करोड़ रुपए
अनुपम रसायन 760 करोड़ रुपए
Apeejay सुरेंद्र पार्क होटल्स 1000 करोड़ रुपए
लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज 800-850 करोड़ रुपए
क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन 800 करोड़ रुपए
बार्बिक्यू नेशन हॉस्पिटैलिटी 1100-1200 करोड़ रुपए
पुराणिक बिल्डर्स 1000 करोड़ रुपए
नजारा टेक्नोलॉजी 2500 करोड़ रुपए
आधार हाउसिंग फाइनेंस 7300 करोड़ रुपए
ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक 1000 करोड़ रुपए
मैक्रोटेक डेवलपर्स (लोधा डेवलपर्स) 2500 करोड़ रुपए
कल्याण ज्वेलर्स इंडिया 1500-1800 करोड़ रुपए
इंडिया पेस्टिसाइड्स 800 करोड़ रुपए
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन InvIT 7500 करोड़ रुपए
सूर्याेदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 1300-1400 करोड़ रुपए

इन कंपनियों को SEBI से मिली मंजूरी
– Easy ट्रिप प्लानर्स
– पुराणिक बिल्डर्स
– Apeejay सुरेंद्र पार्क होटल्स
– लक्ष्मी आर्गेनिक इंडस्ट्रीज
– सुर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक
– क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन
– Barbeque Nation
– ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक
– कल्याण ज्वेलर्स इंडिया

Published - February 26, 2021, 04:30 IST