इस स्‍टॉक ने पिछले 20 वर्षों में निवेशकों को दिया शानदार रिटर्न, आप भी कमा सकते हैं मुनाफा

Infosys: आईटी प्रमुख कंपनी इन्फोसिस ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. कंपनी ने 1 लाख रुपये को 20 वर्षों में 20 लाख से ज्‍यादा कर दिया है.

Infosys, returns, investors, stock market, sensex

इन 9 टिप्स को अपनाएंगे तो कर्ज के जाल में फंसने से बच जाएंगे

इन 9 टिप्स को अपनाएंगे तो कर्ज के जाल में फंसने से बच जाएंगे

आईटी प्रमुख कंपनी इन्फोसिस (Infosys) ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. इस कंपनी ने 1 लाख रुपये को 20 वर्षों में 20 लाख से ज्‍यादा कर दिया है. इस कंपनी (Infosys) के शेयर की कीमत में तेजी से पता चलता है कि अप्रैल 2001 में अगर इसमें किसी ने 1 लाख रुपये का निवेश किया तो वो अब बढ़कर 22.52 लाख रुपये तक हो गया है. निवेशकों को पिछले वर्षों में शानदार रिटर्न मिला है.

आईटी प्रमुख इन्फोसिस (Infosys) एक प्रमुख डिजिटल- कंपनी बनने के लिए व्यापार को फिर से स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित किया है. कंपनी ने कोरोना महामारी में भी खुद को संभाला. वास्तव में, इंफोसिस (Infosys) लंबे समय में अपने निवेशकों की किस्मत बदलने में कामयाब रही है. अगर कंपनी के शेयर पर नजर डालें तो वर्ष 2001 के अप्रैल माह में कंपनी का शेयर 62.64 रुपये का था. लेकिन इसके बाद 6 अप्रैल 2021 को कंपनी का शेयर 1411 रुपये के स्‍तर पर पहुंच चुका है. इन वर्षों में कंपनी के शेयर 2,153% तक बढ़ गए हैं.

बीते दिसंबर माह में एक मीडिया मीटिंग में, इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख ने कहा कि कंपनी हाइब्रिड क्लाउड, साइबर सुरक्षा और रिमोट वर्क सेवाओं के लिए उद्यमों से भारी मांग के आधार पर डिजिटल सेवाओं से अपने राजस्व का 50% से अधिक हासिल करने की उम्मीद कर रही है. मार्च तिमाही के वित्तीय नतीजों से पहले इंफोसिस (Infosys) में विश्लेषकों का रुझान बढ़ा है, जिसकी घोषणा 14 अप्रैल को होनी है.

कंपनी ने पहले दिसंबर 2020 की तिमाही के लिए शुद्ध लाभ में 5,197 करोड़ रुपये में 16.6% की वृद्धि दर्ज की थी. वहीं तीसरी तिमाही में घरेलू आईटी कंपनियों को उम्मीद है कि उनकी मजबूत राजस्व वृद्धि की गति जारी रहेगी. आईटी की बड़ी कंपनियों के आगामी तिमाही परिणामों पर बात करते हुए, ब्रोकरेज केआर चोकसी ने कहा कि “हमें उम्मीद है कि क्रमश: टीसीएस और इंफोसिस शीर्ष-स्तरीय आईटी पैक के बीच राजस्व वृद्धि पर 4.2% और 3.8% क्यूओक्यू कंस्‍टेंट करेंसी (सीसी) राजस्व वृद्धि के साथ बेहतर प्रदर्शन करेंगे. उनके मुताबिक इंफोसिस को टार्गेट प्राइस 1675 के साथ खरीदना चाहिए.
इसी तरह, शार्कन की इन्फोसिस पर खरीद की रेटिंग है. जिसका टार्गेट प्राइस 1,650 रुपये है.

Published - April 8, 2021, 12:05 IST