इस कंपनी के शेयर ने पिछले 11 महीनों में निवेशकों को दिया है जबरदस्‍त रिटर्न

Greenpanel Industries: बाजार के इस उतार चढ़ाव के बीच एक ऐसा स्‍टॉक भी है, जिसने निवेशकों को पिछले 11 महीनों में जबरदस्‍त रिटर्न दिया है.

Greenpanel Industries, stock market, share bazaar, bse, sensex, stock

PTI

PTI

देश में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसका असर शेयर बाजार पर भी हुआ है. बाजार में सोमवार को गिरावट रही थी. इस दौरान कोरोना के मामलों को देखते हुए निवेशक भी स्‍टॉक लेने से पहले काफी सोच विचार कर रहे हैं. बाजार के इस उतार चढ़ाव के बीच एक ऐसा स्‍टॉक (Greenpanel Industries) भी है, जिसने निवेशकों को पिछले 11 महीनों में जबरदस्‍त रिटर्न दिया है. निवेशकों को इस स्‍टॉक से खूब मुनाफा हुआ है. निवेशक आने वाले समय में भी इस स्‍टॉक (Greenpanel Industries) से अच्‍छे रिटर्न मिलने की उम्‍मीद लगा रहे हैं.

हम बात कर रहे हैं एक स्मॉलकैप फर्म ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज (Greenpanel Industries) के बारे में, जिसके शेयर ने निवेशकों को खूब मुनाफा कमाने का मौका दिया है. अगर इस स्‍टॉक को आप देखें तो ये पिछले 11 महीनों में बेहत तेजी के साथ आगे बढ़ा है. पिछले साल इस कंपनी के शेयर ने 20 मई को अपने 52 सप्‍ताह के सबसे निचले स्‍तर 23.80 रुपये को छुआ था. लेकिन अगर आज 12 अप्रैल 2021 को आप कंपनी का स्‍टॉक देखें तो ये 185.20 रुपये के स्‍तर पर है. जिन निवेशकों ने पिछले साल इस स्‍टॉक में लांग टर्म के लिए निवेश किया, उन्‍हें इससे बेहद अच्‍छा मुनाफा मिला है.

ग्रीनपैन भारत के मध्यम घनत्व फाइबरबोर्ड (एमडीएफ) का सबसे बड़ा उत्पादक है. बाजार पर नजर रखने वालों के अनुसार, एमडीएफ द्वारा प्लाईवुड के तेजी से विस्थापन की वजह से घरेलू एमडीएफ उद्योग की मांग मजबूत है.

इसके अलावा, IKEA जैसी संगठित कंपनी के विस्तार के साथ संयुक्त रूप से फर्नीचर बाजार में ऑनलाइन बिक्री का लाभ घरेलू एमडीएफ उद्योग के लिए दीर्घकालिक विकास की दृश्यता प्रदान करता है. ऐसी उम्मीदें हैं कि ग्रीनपेल भारत में एमडीएफ सेगमेंट का मार्केट लीडर है, जो सबसे ज्यादा मांग वाले परिदृश्य का सबसे बड़ा लाभार्थी होगा.

ब्रोकरेज आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज अभी इस शेयर में 50% से अधिक की बढ़त का अनुमान लगा रहे हैं. कंपनी ने 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में शुद्ध बिक्री में 34.53% की वृद्धि दर्ज की है. कंपनी का शुद्ध लाभ 0.46 करोड़ रुपये से बढ़कर 30.45 करोड़ रुपये हो गया है.

देश में कोविड के लगातार आ रहे मामलों के बावजूद अनुमान है कि ग्रीनपैनल के लिए आने वाले समय में और अवसर उपलब्‍ध होंगे. घर के बने फर्नीचर और मॉड्यूलर फर्नीचर की मांग आने वाले समय में बढ़ेगी.

दूसरी ओर, YES सिक्योरिटीज के मुताबिक भी अपेक्षित मांग और मूल्य निर्धारण परिदृश्य की तुलना में बेहतर तरीके से ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज ने अपने को अपग्रेड किया है. इसने ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज के लिए 268 रुपये का मूल्य लक्ष्य तय किया है.

Published - April 13, 2021, 01:03 IST