भारतीय बाजार पर बुलिश हैं FPI, मार्च में किया 8,642 करोड़ रुपये का नेट इनवेस्टमेंट

1 मार्च से 19 मार्च के बीच FPI ने इक्विटीज में 14,202 करोड़ रुपये लगाए, लेकिन उन्होंने डेट सेगमेंट से 5,560 करोड़ रुपये की निकासी की है.

stock market, BSE, NSE, Sensex, Nifty, banking stocks, market fall

Pixabay

Pixabay

फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स (FPI) ने मार्च में अब तक भारतीय बाजार में नेट 8,642 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
डिपॉजिटरों के आंकड़ों के मुताबिक, 1 मार्च से 19 मार्च के बीच FPI ने इक्विटीज में 14,202 करोड़ रुपये लगाए, लेकिन उन्होंने डेट सेगमेंट से 5,560 करोड़ रुपये की निकासी की है. इस तरह से FPI का नेट इनवेस्टमेंट 8,642 करोड़ रुपये रहा है.
इससे पहले ओवरसीज इनवेस्टर्स ने फरवरी में भारतीय बाजार में 23,663 करोड़ रुपये लगाए थे. जबकि जनवरी में FPI ने नेट 14,649 करोड़ रुपये का निवेश किया था.
मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर (मैनेजर रिसर्च) हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, “कुछ वक्त तक सतर्कता बरतने और मार्केट में उतार-चढ़ाव के बाद इस हफ्ते FPI ने फिर से डोमेस्टिक इक्विटीज में खरीदारी की है.”
इसके अलावा, अमरीका में 1.9 लाख करोड़ डॉलर के राहत पैकेज के ऐलान के बाद वैश्विक वित्तीय बाजारों में नकदी की भरमार हो गई है. श्रीवास्तव कहते हैं कि इससे भारत जैसे उभरते हुए बाजारों में पूंजी की आवक बढ़ेगी.
कुछ ग्लोबल इंडेक्स में उथल-पुथल के चलते भारतीय शेयरों में नेट इनफ्लो बढ़ा है. हालांकि, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वी के विजयकुमार कहते हैं कि US में बॉन्ड यील्ड में हो रहे उछाल के चलते FPI फ्लो गड़बड़ाया है.
उन्होंने कहा कि महंगाई के डर को देखते हुए ग्लोबल लेवल पर मार्केट्स में सतर्कता देखी जा रही है.
भारत को छोड़कर ज्यादातर एशियाई और उभरते हुए बाजारों से FPI की पूंजी की निकासी देखी गई है. कोटक सिक्योरिटीज के एक्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, फंडामेंटल रिसर्च हेड, रश्मिक ओजा कहते हैं, “ताइवान में सबसे ज्यादा FPI आउटफ्लो देखा गया है. यहां इस महीने की शुरुआत से अब तक 4.5 अरब डॉलर की निकासी हुई है. इस साल की शुरुआत से अब तक दक्षिण कोरिया और ताइवान दक्षिण कोरिया और ताइवान से क्रमशः 11 अरब डॉलर और 7 अरब डॉलर की निकासी हो चुकी है. भारत इकलौता उभरता हुआ बाजार है जहां पर मजबूत FPI इनफ्लो देखा गया है.”

Published - March 21, 2021, 11:12 IST