Trading on Monday: किस ओर रहेगा शेयर बाजार का रुझान?

शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी हल्की गिरावट के साथ बंद हुए. इस के दौरान बैंकिंग शेयरों पर दबाव रहा, जबकि IT स्टॉक्स ने मार्केट को संभाला.

stock market, trading, Stock Recommendations, nifty, sensex

सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की बढ़त एचसीएल टेक में हुई. इसके अलावा टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, विप्रो, एनटीपीसी और टाइटन भी बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में शामिल थे

सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की बढ़त एचसीएल टेक में हुई. इसके अलावा टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, विप्रो, एनटीपीसी और टाइटन भी बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में शामिल थे

Stocks Market pre-opening on Monday:  सोमवार को भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट का रुख रह सकता है. SGX निफ्टी का ट्रेंड गिरावट का संकेत दे रहा है. इसमें 77 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है. सुबह करीब 7.30 बजे सिंगापुर के स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी फ्यूचर्स 14,795 पर कारोबार कर रहा था.

शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार फ्लैट रहे. कारोबार के अंत में NSE का निफ्टी 0.26 फीसदी या 38.95 अंक गिरकर 14,834 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह से सेंसेक्स 49,591.32 अंक पर बंद हुआ, जो कि एक दिन पहले के मुकाबले 154.89 अंक नीचे या 0.31 फीसदी कम है. शुक्रवार को बैंकिंग सेक्टर के शेयरों पर दबाव रहा. हालांकि, IT, FMCG और फार्मा स्टॉक्स में खरीदारी ने गिरावट को थाम लिया.

TCS के साथ होगी रिजल्ट सीजन की शुरुआत

दूसरी तरफ मार्केट की निगाहें सोमवार से कंपनियों के रिजल्ट सीजन की शुरुआत पर लगी रहेंगी. देश की सबसे बड़ी इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) कंपनी TCS के चौथे तिमाही के नतीजों का ऐलान सोमवार को होगा. इस साल जनवरी से मार्च 2021 के दौरान TCS के शेयरों का भाव 11 फीसदी चढ़ा है.
ऐसे में TCS के नतीजों से ये भी पता चलेगा कि गुजरी तिमाही के दौरान कंपनी का कामकाज कैसा रहा, कोविड-19 के दौर में रिकवरी का अंदाजा भी इससे लगेगा.

अमरीकी मार्केट्स में मामूली गिरावट

अगर अंतरराष्ट्रीय मार्केट्स की बात करें तो अमरीकी बाजारों में रविवार को फ्यूचर्स सेगमेंट में गिरावट का रुख देखा गया है. रविवार की रात को डाओ जोंस फ्यूचर्स में मामूली गिरावट आई है. इसके अलावा, S&P500 फ्यूचर्स और नैस्डैक फ्यूचर्स भी गिरे हैं.
डाओ जोंस फ्यूचर्स फेयर वैल्यू से 0.2 फीसदी नीचे था, जबकि S&P500 फ्यूचर्स 0.15 फीसदी और नैस्डैक 100 फ्यूचर्स 0.25 फीसदी नीचे चले गए थे. हालांकि, शुक्रवार को S&P 500 और डाओ उछलकर रिकॉर्ड ऊंचाई पर चले गए थे.

फेड रिजर्व के चेयरमैन का बयान
हालांकि, मार्केट को अमरीकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के उस बयान से सपोर्ट मिल सकता है जिसमें उन्होंने कहा है कि अमरीकी अर्थव्यवस्था कहीं ज्यादा तेज रफ्तार से आगे बढ़ने वाली है. उन्होंने ये भी कहा है कि जॉब मार्केट में तेज ग्रोथ हो रही है.

Published - April 12, 2021, 08:11 IST