क्‍या आज भी बढ़त के साथ खुल सकता है शेयर बाजार

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 8:20 बजे 0.16% की उछाल के साथ 15,166 के स्‍तर पर व्यापार कर रहा है.

share market will trade on the basis of these factors next week

एक महत्वपूर्ण IPO अगले हफ्ते पेश किया जाना है. पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नॉलजीज 171 करोड़ रुपये के IPO के साथ बाजार में कदम रखने की तैयारी में है

एक महत्वपूर्ण IPO अगले हफ्ते पेश किया जाना है. पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नॉलजीज 171 करोड़ रुपये के IPO के साथ बाजार में कदम रखने की तैयारी में है

शेयर बाजार आज भी बढत के साथ खुल सकता है. भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 8:20 बजे 0.16% की उछाल के साथ 15,166 के स्‍तर पर व्यापार कर रहा है. शेयर बाजार के लिए बीता हफ्ता काफी शानदार रहा था. बजट से प्रभावित होकर रिटेल निवेशकों और विदेशी इन्वेस्टर्स ने बाजार में जमकर खरीदारी की थी. हर दिन बाजार में उछाल के अलावा इस हफ्ते मार्केट ने फिर अपना नया उच्चतम स्तर भी प्राप्त किया था. सोमवार को भी स्टॉक मार्केट (Stock Market) में हफ्ते की शुरुआत एक्शन पैक रही. दमदार मजबूती के साथ Sensex एक बार फिर 51 हजारी बना था. यही नहीं, पहली बार सेंसेक्स ने 51500 का रिकॉर्ड हाई भी ब्रेक कर दिया. दिन के आखिर तक सेंसेक्स 617 अंकों की जोरदारी तेजी के साथ 51,348 पर बंद हुआ था. Sensex की चाल से चाल मिलते हुए निफ्टी 50 ने भी नया कीर्तिमान बनाया था. निफ्टी में 191 अंकों की तेजी दर्ज की. वहीं निफ्टी 15159 के रिकॉर्ड हाई को टच करने में कामयाब रहा था. आखिर में 15115 के स्‍तर पर बंद हुआ था.

आज इन शेयरों पर रहेगी नजर
महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, भारतीय एयरटेल, पावरग्रिड और इन्फोसिस आज के टॉप गेनर्स रहे. ऐसे में आज भी इन शेयरों पर शेयरधारकों की नजर रहेगी. इन शेयरों में आज भी तेजी देखने को मिल सकती है. वहीं HUL, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, ITC और बजाज ऑटो टॉप लूजर्स रहे. FMCG इंडेक्स और PSU बैंक इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए थे. आज इन शेयरों पर भी सभी की नजर रहेगी. सोमवार को बैंक और फाइनेंशियल सहित दूसरे इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए. आज भी इनके हरे निशान पर रहने की संभावना है.

बाजार में बनी हुई है तेजी
पिछले सप्‍ताह भी शेयर बाजार (Stock Market) में पिछले तेजी देखने को मिली थी. शुक्रवार को सेंसेक्स (Sensex) ने 51,000 और निफ्टी (Nifty) ने 15,000 का स्तर पहली बार पार किया था. हालांकि इन उच्चतम स्तरों को थामे रखने में नाकाम रहा था.

Published - February 9, 2021, 08:50 IST