दोनों ही मंझे हुए एक्टर और बड़े स्टार हैं. निर्णायक तौर पर ये भी नहीं कहा जा सकता है कि इन दोनों में से कौन बेहतर एक्टर है. लेकिन, भारतीय स्टॉक मार्केट्स के अपने सलमान और रितिक हैं और अगर यहां परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इनमें से सलमान ने वित्त वर्ष 2021 में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है.
सलमान और रितिक दरअसल एक नामकरण है और इसका इस्तेमाल स्टॉक्स के एक सेट के लिए होता है. अक्सर, इन्हें चर्चा में बनी हुई किसी थीम के आधार पर इस्तेमाल किया जाता है.
यह ट्रेंड पश्चिमी देशों के FAANG के साथ शुरू हुआ जिसमें अमरीका के ऐसे टेक्नोलॉजी दिग्गजों का समूह शामिल है जो दुनिया में बड़े बदलव कर रहे हैं. इनमें फेसबुक, एपल, एमेजॉन, नेटफ्लिक्स और गूगल शामिल हैं.
घरेलू मार्केट में सलमान स्टॉक्स में SBI, एक्सिस बैंक, लार्सन एंड टूब्रो (L&T), मारुति सुजुकी, अडानी पोर्ट्स और NTPC शामिल हैं.
स्टॉक्स के दूसरे सेट का नाम रितिक है. इसमें HDFC बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), ICICI बैंक, ITC, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) आते हैं. इसके अलावा, इसमें HDFC, इंफोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक भी आते हैं.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ट्रेडर्स और इनवेस्टर्स के बीच ये शब्दावली खासी पॉपुलर है. जब भी वे मार्केट के उतार-चढ़ाव और इसके आगे बढ़ने पर बात करते हैं तो सलमान और रितिक का जिक्र अपने लगाए जाने वाले दांव के तौर पर करते हैं. इससे मार्केट के ट्रेडर्स को इनके आधार पर बाजार की चाल के बारे में चर्चा करने में आसानी होती है.
कोविड-19 ने दुनियाभर में लोगों की जिंदगियां बदल दी हैं. साथ ही लोगों ने इस दौरान अपने पोर्टफोलियो में भी बड़े बदलाव किए हैं. कोविड या रिकवरी के दौर में जिन सेक्टरों को फायदा होने का अनुमान लगाया जा रहा है उन सेक्टर्स की कंपनियों में निवेशक पैसा लगा रहे हैं.
इस लिहाज से हमने वित्त वर्ष 2020-21 में सलमान और रितिक के सेट में आने वाले स्टॉक्स के परफॉर्मेंस पर नजर डाली है. आइए देखते हैं कि दोनों में कौन कहां पहुंचा है.
रितिक
कंपनी 01/04/20 31/03/21 %बदलाव
HDFC bank 829.7 1493.55 80.01
RIL 1080.65 2003.2 85.37
INFOSYS 604.1 1367.75 126.41
TCS 1709.55 3177.6 85.87
HDFC Ltd 1584.4 2498.95 57.72
ITC 166.35 218.5 31.35
Kotak bank 1182 1754 48.39
औसत 73.59
सलमान
कंपनी 01/04/20 31/03/21 %बदलाव
SBI 186.6 364.35 95.26
Axis Bank 358.45 697.5 94.59
L&T 774.75 1418.35 83.07
Maruti 4243.6 6859.75 61.65
Adani Ports 244.9 702.75 186.95
NTPC 81.1 106.45 31.26
औसत 92.13
वित्त वर्ष 2020-21 मेें निश्चित तौर पर अडानी पोर्ट्स ने सलमान स्टॉक्स के परफॉर्मेंस को बढ़ाने में मदद दी है. इस स्टॉक ने एक साल में निवेशकों को 186 फीसदी रिटर्न दिया है.
इसके अलावा, SBI, एक्सिस बैंक और L&T के स्टॉक्स ने भी निवेशकों की पूंजी को तकरीबन दोगुना कर दिया है और इससे सलमान का प्रदर्शन रितिक से ऊपर रहा है.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसे स्टॉक्स को पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहिए जो कि वक्त के मुताबिक हैं. जिन कंपनियों के पास अच्छा कैश फ्लो, ज्यादा प्रॉफिटेबिलिटी, मजबूत बैलेंस शीट, मैनेजमेंट की उच्च क्षमता जैसी खूबियां हैं, उन पर निवेशकों क फोकस करना चाहिए.
हालांकि, सलमान और रितिक दोनों की ग्रुप के स्टॉक्स ने 2020-21 में मजबूत रिटर्न दिया है और इस दौरान बेंचमार्क के मुकाबले ज्यादा रिटर्न दिया है, लेकिन सलमान इस दौरान निवेशकों की पूंजी तकरीबन दोगुनी करने में सफल रहा है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में लोगों को ऐसे स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए जिन्हें आर्थिक रिकवरी का फायदा होगा. एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि ऐसे शेयरों के पीछे नहीं भागना चाहिए जिनमें अचानक बड़ी तेजी आई है.