Barbeque Nation IPO: आज से खुला, ब्रोकर्स क्यों पैसा लगाने के पक्ष में नहीं?

Barbeque Nation IPO: एंकर निवेशकों से 202 करोड़ रुपये जुटाए हैं. 5 म्यूचुअल फंड हाउस ने 11 स्कीमों के जरिए बार्बिक्यू नेशन में निवेश किया है.

Barbeque Nation, Barbeque Nation IPO, Brokers On Barbeque Nation, IPO Subscription

Picture: Barbeque Nation

Picture: Barbeque Nation

Barbeque Nation IPO: आज से फूड चेन बार्बीक्यू नेशन हॉस्पिटेलिटी लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर खुल गया है और 26 मार्च तक इस इश्यू पर पैसा लगाने का मौका है. इश्यू के लिए 498 रुपये से 500 रुपये का प्राइस बैंड है और 30 शेयरों का एक लॉट है. लोअर प्राइस बैंड पर न्यूनतम निवेश 14,940 रुपये का है. इस कंपनी में दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का भी निवेश है. इश्यू के जरिए  कुल 54,57,470 शेयर बेचे जाएंगे. कंपनी की 452.87 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. इसमें 180 करोड़ का फ्रेश इश्यू है जबकि 272.87 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल है.

फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाई गई रकम को कंपनी कर्ज चुकाने और विस्तार के लिए किया जाएगा. वहीं कंपनी ने प्री-IPO प्लेसमेंट में 252 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 150 करोड़ रुपये जुटाए थे.

कंपनी ने एंकर निवेशकों से 202 करोड़ रुपये जुटाए हैं. एंकर निवेशकों में 5 म्यूचुअल फंड हाउस ने 11 स्कीमों के लिए बार्बिक्यू नेशन (Barbeque Nation IPO) में निवेश किया है. इसमें SBI की तीन स्कीम हैं और HDFC ट्रस्टी और ICICI प्रुडेंशियल की दो-दो स्कीमें.

Barbeque Nation IPO:  क्या है ब्रोकर्स की राय?

ब्रोकरेजेस का मानना है कि डाइनिंग रेस्टोरेंट चेन का मार्केट भारत में बढ़ रहा है और इस बिजनेस के लिए कई संभावनाएं भी हैं. लेकिन कोरोना संकट की वजह से कई चुनौतियां और अनिश्चितता भी बनी हुई है. एंजल ब्रोकिंग ने इश्यू पर न्यूट्रल रेटिंग दी है. एंजल ब्रोकिंग के मुताबिक वित्त वर्ष 2018 से 2020 के बीच 20 फीसदी के CAGR पर रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की है. अच्छी सेल्स के बावजूद कंपनी लगातार घाटे में रही है. कोविड-19 की वजह से भी कंपनी के ऑपरेशन पर निगेटिव असर पड़ा है और आगे भी मुनाफे के मोर्चे पर दबाव दिख सकता है. ऊपरी प्राइस बैंड पर वित्त वर्ष 2020 की EV/बिक्री के आधार पर 2.4 गुना  वैल्यूएशन निकल कर आता है.

AUM कैपिटल ने बढ़ते कोरोना रिस्क, लॉकडाउन और पाबंदियों की वजह से इश्यू की रेटिंग नहीं की है. उनके मुताबिक कंपनी के घाटे और बुक वैल्यू की वजह से रेटिंग नहीं कर रहे.

मारवाडी शेयर्स ने भी इश्यू को रेट नहीं किया है. उनके मुताबिक बार्बिक्यू नेशन (Barbeque Nation) के रेस्टोरेंट बढ़ने और आय में ग्रोथ बढ़ने के बावजूद कंपनी पिछले कुछ वित्त वर्ष घाटे में रही है. मारवाडी शेयर्स के मुताबिक आगे भी इस बात का कोई भरोसा नहीं कि मुनाफा नहीं घटेगा और इसी वजह से उन्होंने इस IPO को रेट नहीं किया.

चित्तौड़गढ़ डॉट कॉम के दिलीप दवडा ने अपने रिव्यू में कहा है कि जो निवेशक ज्यादा रिस्क ले सकते हैं वे इसे अपने जोखिम पर ही इसे सब्सक्राइब कर सकते हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों और मुनाफे के मोर्चे पर कंपनी के प्रदर्शन के आधार पर ये राय दी है. कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 8 महीनों में घाटे में रही है और आगे इसमें अभी सुधार के कोई संकेत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी ने 2 महीने पहले ही 252 रुपये प्रति शेयर के भाव पर प्री-IPO प्लेसमेंट दिया था और अब इसके दोगुने भाव पर प्राइस बैंड है.

Published - March 24, 2021, 12:38 IST