Barbeque Nation: सुस्त लिस्टिंग के बाद शेयर ने लगाई 20 फीसदी की छलांग

Barbeque Nation: दिसंबर 2020 तक के आंकड़ों के मुताबिक देशभर के 77 शहरों में 147 रेस्त्रां हैं, और 3 अन्य देशों में 6 रेस्त्रां हैं. 

Barbeque Nation, Barbeque Nation IPO, Brokers On Barbeque Nation, IPO Subscription

Picture: Barbeque Nation

Picture: Barbeque Nation

Barbeque Nation: बार्बीक्यू नेशन हॉस्पिटेलिटी लिमिटेड ने शेयर बाजार में सुस्त डेब्यू किया लेकिन जल्द ही इसमें 20 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला. शेयर की लिस्टिंग इश्यू प्राइस के मुकाबले 1.6 फीसदी नीचे हुई है. शेयर 500 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 491 रुपये पर लिस्ट हुआ. इस वित्त वर्ष की ये पहली लिस्टिंग थी जबकि इस साल लिस्ट होने वाला ये 18वां शेयर है. फूड चेन वाली इस कंपनी में बाजार के दिग्गज राकेश झुनझुनवाला का भी निवेश है.

NSE पर फिलहाल शेयर 20 फीसदी यानि 97 पॉइंट ऊपर 587.80 रुपये के भाव पर है.

दिसंबर 2020 तक के आंकड़ों के मुताबिक बार्बीक्यू नेशन के देशभर के 77 शहरों में 147 रेस्त्रां हैं, और 3 अन्य देशों में 6 रेस्त्रां हैं.

फूड चेन बार्बीक्यू नेशन हॉस्पिटेलिटी लिमिटेड (Barbeque Nation) का 452.87 करोड़ रुपये का इनिशियल पब्लिक ऑफर 24 से 26 मार्च तक खुला था.  इश्यू के लिए 498 रुपये से 500 रुपये का प्राइस बैंड था और 30 शेयरों का एक लॉट था. लोअर प्राइस बैंड पर न्यूनतम निवेश 14,940 रुपये का है. इश्यू के जरिए  कुल 54,57,470 शेयर बेचे गए.   180 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू जारी किया गया था जबकि 272.87 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल था.

फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाई गई रकम को कंपनी कर्ज चुकाने और विस्तार के लिए किया जाएगा. वहीं कंपनी ने प्री-IPO प्लेसमेंट में 252 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 150 करोड़ रुपये जुटाए थे.

कंपनी ने एंकर निवेशकों से 202 करोड़ रुपये जुटाए हैं. एंकर निवेशकों में 5 म्यूचुअल फंड हाउस ने 11 स्कीमों के लिए बार्बिक्यू नेशन (Barbeque Nation) में निवेश किया है. इसमें SBI की तीन स्कीम हैं और HDFC ट्रस्टी और ICICI प्रुडेंशियल की दो-दो स्कीमें.

आपको बता दें कि कंपनी के IPO पर अधिकतम ब्रोकरेज हाउस बुलिश नहीं थे. उनके मुताबिक कोरोना संकट की वजह से कंपनी के मुनाफे पर आगे भी दबाव जारी रहने का अनुमान था.

Published - April 7, 2021, 11:44 IST