ऑटो सेक्‍टर के शेयरों ने 11 महीने से भी कम समय में 4 गुना से ज्‍यादा का दिया रिटर्न

ऑटो कंपोनेंट के स्‍टॉक ने 4 गुना से भी ज्‍यादा का रिटर्न शेयरहोल्‍डर्स को दिया है. कोरोना के चलते ऑटो सेक्‍टर में तेजी भी रही है.

  • Team Money9
  • Updated Date - February 17, 2021, 12:24 IST
Stock Market, share bazaar, stock update, sensex, bse

Pic Courtesy : PTI

Pic Courtesy : PTI

पिछले 11 महीनों में ऑटो सेक्‍टर के स्‍टॉक ने 4 गुना से भी ज्‍यादा का रिटर्न शेयरहोल्‍डर्स को दिया है. कोरोना के चलते ऑटो सेक्‍टर(Auto Sector) में तेजी भी रही है. वाहनों की खूब बिक्री हुई है. जिससे कंपनियों (Auto Sector)ने मुनाफा कमाया और इसी का फायदा ऑटो सेक्‍टर(Auto Sector) में इंवेस्‍ट करने वाले इंनवेस्‍टर को भी मिला.
31 फरवरी, 2020 को समाप्त तीसरी तिमाही में बंद किए गए परिचालन सेऑटो सेक्‍टर ने करीब चार गुना वृद्धि दर्ज की. इसी के साथ ऑटो सेक्‍टर ने 340.32 करोड़ रुपए का प्रॉफिट बुक किया.
ऐसे परिचालन से एक समेकित शुद्ध लाभ पोस्ट किया था।

एमकेय ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 240 रुपए के टार्गेट को ध्‍यान में रखते हुए मोथरसन सुमी के शेयरों की खरीद को जारी रखा. कंपनी के मुताबिक, उनके पॉजिटिव एटीटयूड और स्‍ट्रांग मैनेजमेंट कैपेसिटी की बदौलत आने वाले समय में ऑटो उद्योग (Auto Sector)में और सुधार की उम्‍मीद है.

एमके के मुताबिक, एमएसएस में सुमितोमो वायरिंग सिस्टम की कम हिस्सेदारी अधिग्रहण के अवसरों को अधिक आक्रामक तरीके से आगे बढ़ाने की अनुमति देगी. यह पुनर्गठन अभ्यास कंपनी के विज़न 2025 की ओर एक कदम है. कंपनी का लक्ष्‍य 40 प्रतिशत के आरओसीई के साथ 36 बिलियन डॉलर का राजस्व प्राप्‍त करना है.

कंपनी के शेयरों ने 15 फरवरी को 481 रुपए के साथ पिछले 52 सप्‍ताह के उच्‍च स्‍तर को हासिल किया. शेयर की कीमत में वृद्धि से संकेत मिलता है कि मोथरसन सुमी सिस्टम्स में 10,000 रुपये का इंनवेस्‍टमेंट हो गया है। मौजूदा समय में यह 45,600 रुपए के करीब है.

थर्ड क्‍वाटर के रिजल्‍ट पर टिप्पणी करते हुए, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा, “मोथरसन का दिसंबर वित्त वर्ष 2015 का प्रदर्शन ठीक था. इसी के चलते व्‍यवसायों में चौतरफा मजबूत प्रदर्शन देखने को मिला. वहीं SMP में रिकवरी 9.5% पर सबसे अच्छे EBITDA मार्जिन के साथ बनी रही। कंपनी को एक रिकवरी रिकवरी के साथ-साथ अपने ग्रीनफील्ड संयंत्रों में दक्षता में सुधार करने के लिए अच्छी तरह से तैनात किया गया है। ”

जापानी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने भी 252 का टार्गेट रखते हुए मोथरसन सुमी सिस्टम्स की खरीद की है.

नोमुरा के मुताबिक, भारत में आने वाले समय में कार निर्माताओं के बीच लगातार नई सुविधाओं को जोड़कर अपने वाहनों को एक दूसरे से ज्‍यादा बेहतर दिखाने के लिए और अधिक तीव्र दौड़ की संभावना होगी। ऐसे में मोथरसन सुमी को फायदा मिलेगा. मोथरसन सुमी उद्योग के आगे अच्छी तरह से बढ़ेगा।
MSS प्रबंधन ने लागत को संरचनात्मक रूप से कम करने के लिए लॉकडाउन का अच्छी तरह से उपयोग किया है, जिससे मध्यम अवधि के मार्जिन को भी लाभ मिलना चाहिए.

Published - February 17, 2021, 11:22 IST