इस केमिकल स्‍टॉक ने निवेशकों को लगातार दिया है शानदार रिटर्न

Atul Limited: इस केमिकल स्‍टॉक ने निवेशकों को पिछले 10 वर्षों से लगातार शानदार रिटर्न दिया है. निवेशकों को आगे भी अच्‍छे रिटर्न की उम्‍मीद है.

Minda Industries, minda, share market, share bazaar, bse, sensex,

PMSYM सरकार की योजना में लगाए दो रुपये रोज, मिलेगी 36,000 की पेंशन

PMSYM सरकार की योजना में लगाए दो रुपये रोज, मिलेगी 36,000 की पेंशन

इस मल्‍टीबैगर केमिकल स्‍टॉक (Atul Limited) ने निवेशकों को पिछले 10 वर्षों से लगातार शानदार रिटर्न दिया है. निवेशकों को आगे भी इस स्‍टॉक से अच्‍छे रिटर्न मिलने की उम्‍मीद है. विश्लेषकों का मानना ​​है कि घरेलू उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा की गई पहल का कंपनी को फायदा मिलेगा. इससे सेक्टर में अतुल लिमिटेड (Atul Limited) जैसी मजबूत कंपनियों को लगातार और लाभदायक वृद्धि दिखाने में मदद मिलेगी. अतुल लिमिटेड (Atul Limited) कंपनी का शेयर 7 अप्रैल वर्ष 2011 को 182.55 रुपये का था. वहीं इसके बाद 7 अप्रैल 2021 को ये स्‍टॉक बढ़कर 7888 रुपये के स्‍तर पर पहुंच गया.

B & K सिक्योरिटीज का मानना ​​है कि अतुल लिमिटेड (Atul Limited) की ग्रोथ आने वाले दिनों में और होगी. ब्रोकरेज के मुताबिक, इस कंपनी के उत्पादों में वृद्धि की क्षमता है और आने वाले समय में इस तरह के उत्पादों के लिए क्षमता बढ़ाने में मदद करता है. अनिसोल, पैरा-क्रिसोल, आरएफ रेजिन, सुल्फोन्स जैसे उत्पादों में विस्तार हुआ है और परिणामस्वरूप, यह अब इन रसायनों के प्रमुख आपूर्तिकर्ताओं में से एक है. B & K सिक्योरिटीज ने शेयर के लिए 3 साल का टारगेट प्राइस 10,600 रुपये तय किया है, जो मौजूदा बाजार मूल्य से 30% से अधिक का संकेत है.

वित्तीय स्थिति के लिहाज से, कंपनी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2015 तक पिछले 10 वर्षों के दौरान सालाना 28% से बढ़कर 665.93 करोड़ रुपये हो गया है. दूसरी ओर, इसी अवधि में शुद्ध बिक्री 13.13% से बढ़कर 4093 करोड़ रुपये हो गई है.

अतुल लिमिटेड (Atul Limited) ने अपने 70 वें वर्ष के संचालन में प्रवेश किया है. एक छोटी सी शुरुआत से कंपनी ने देश में पहली बार कई उत्पादों के विकास और व्यावसायीकरण करके भारत को आत्मनिर्भर बनाने में मदद की है.

वर्तमान में, ऋण-मुक्त कंपनी खुद को भविष्य के लिए तैयार कर रही है. 2019-20 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, 235 करोड़ रुपये स्टैंडअलोन आधार पर पूंजीगत कार्य प्रगति पर और समेकित आधार पर 368 करोड़ रुपये का मूल्य है.

B & K सिक्योरिटीज ने आगे कहा कि अतुल लिमिटेड ने प्रत्येक सेगमेंट में कई ग्रोथ सेक्‍टर तैयार किए हैं. कंपनी के प्रत्येक बिजनेस सेगमेंट में महत्वपूर्ण पैमाने पर वृद्धि करने की क्षमता है. वहीं बेहतर भविष्य के दृष्टिकोण के लिए कंपनी ने व्यवसायों में लगातार सुधार किया है. पिछले पांच वर्षों में अतुल लिमिटेड कैपेसिटी का विस्तार करने और 780 करोड़ रुपये की कैपेसिटी का विस्तार करने वाले उद्योग में पहले स्थान पर रहा है.

Published - April 8, 2021, 04:07 IST