HDFC बैंक के बाद Yes बैंक ने FD पर घटाया ब्याज

Yes bank latest FD rates: आमतौर पर वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य नागरिकों से ज्यादा ब्याज मिलता है

HDFC बैंक के बाद Yes बैंक ने FD पर घटाया ब्याज

बैंक (Photo Credit: TV9 Bharatvarsh)

बैंक (Photo Credit: TV9 Bharatvarsh)

Current FD rate of Yes Bank 2023: HDFC बैंक के बाद अब एक और प्राइवेट सेक्टर के बैंक यस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाली ब्याज दरों में परिवर्तन किया है.यस बैंक ने 2 करोड़ से कम की एफडी पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स तक की कटौती की है. बैंक ने एक साल-18 महीने और 18-36 महीने में परिपक्व होने वाली एफडी पर यह कटौती की है.

नई ब्याज दरें लागू होने के बाद बैंक की तरफ से सामान्य नागरिकों को एफडी पर 3.25 फीसद से 7.25 फीसद के बीच इंटरेस्ट रेट मिलेगा. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को बैंक 3.75 फीसद से 8 फीसद तक का ब्याज दे रहा है.

नई ब्याज दरें लागू
ब्याज दरों में ताजा बदलाव के बाद यस बैंक अब एक साल से 18 महीने से कम अवधि में मैच्योर होने वाली FD पर 7.25 फीसद और 18 महीने से 36 महीने से कम समय में मैच्योर होने वाली FD पर 7.50 फीसद ब्याज देगा. इसके अलावा अन्य अवधि पर मिलने वाली ब्याज दरें कुछ इस तरह हैं.

>बैंक 7 से 14 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी पर 3.25 फीसद सालाना का ब्याज देगा.
>15 से 45 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 3.70 फीसद ब्याज दे रहा है.
>46 से 90 दिन की FD पर ग्राहकों को 4.10 फीसद का ब्याज दिया जाएगा.
>91 से 120 दिन की जमा राशि पर बैंक 4.75 फीसद का ब्याज दे रहा है.
>यस बैंक 121 से 180 दिनों वाली और 272 से 1 साल में मैच्योर होने वाली जमा पर क्रमश: 5 फीसद और 6.35 फीसद का ब्याज देगा.

वरिष्ठ नागिरिकों को मिलने वाली ब्याज दरें

आमतौर पर वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य नागरिकों से ज्यादा ब्याज मिलता है. वरिष्ठ नागरिकों को बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि पर 3.75 फीसद से 8 फीसद के बीच इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है.

Published - October 8, 2023, 02:47 IST