सिटीबैंक की खरीद से एक्सिस बैंक दे पाएगा HDFC बैंक और ICICI बैंक को टक्कर?

पीछे देखें तो इससे पहले 2014 में ही ऐसी ही एक धूम-धड़ाके वाली शादी हुई थी. तब कोटक ने ING वैश्य बैंक को अपना बना लिया था.

सिटीबैंक की खरीद से एक्सिस बैंक दे पाएगा HDFC बैंक और ICICI बैंक को टक्कर?

बैंकिंग सेक्टर में एक बड़े सौदे की खबर आई हैएक्सिस बैंक ने सिटी का रिटेल कारोबार खरीद लिया है. 12,325 करोड़ रुपए की इस डील से एक्सिस बैंक को क्या फायदे होंगेइसे समझने से पहले इस सौदे की डिटेल्स जान लेते हैं. तो बात ये है कि पिछले साल जून से ही एक्सिस बैंक सिटी पर डोरे डाल रहा था और आखिरकार ये मुहब्बत परवान चढ़ ही गई. अजी, दोनों ने खुलकर इस बात का इजहार भी कर दिया है. खैर, दोनों ने एक साल के भीतर शादी मतलब सौदा पूरा करने का वादा किया है तो इस रिश्ते की कहानी अब आपकी समझ में आ गई होगी. 

अब पीछे देखें तो इससे पहले 2014 में ही ऐसी ही एक धूम-धड़ाके वाली शादी हुई थी. तब कोटक ने ING वैश्य बैंक को अपना बना लिया था.

कोटक ने इसके लिए 15,000 करोड़ रुपए खर्च किए थे. चलिए फिर लौटते हैं एक्सिस बैंकसिटी के पास वापसतो भाई…सिटी अपने साथ क्रेडिट कार्ड, रिटेल बैंकिंगवेल्थ मैनेजमेंट और कंज्यूमर लोन बिजनेस साथ लेकर आ रही है.

डील से एक्सिस बैंक को क्या मिलेगा?

डील से एक्सिस बैंक को 18 शहरों में सिटी के ऑफिस, 21 ब्रांचें और 499 ATMs मिलेंगेसिटी के पास 30 लाख बैंक ग्राहक हैंइन ग्राहकों के बैंक में ₹50,200 करोड़ जमा हैं जिसमें से 81% कम कॉस्ट वाले CASA डिपॉजिट हैडील के बाद बैंक के डिपॉजिट फीसदी और CASA 12% से बढ़ेगावहीं सेविंग्स खातों की संख्या बढ़कर 2.85 करोड़ और NRI ग्राहक 2.3 लाख से ज्यादा हो जाएंगेइसके अलावा 1600 कॉर्पोरेट सैलरी अकाउंट्स के जरिए 10 लाख से ज्यादा ग्राहक भी जुड़ेंगे जिनकी औसत सैलरी 70 हजार रुपए प्रति महीना है.

एक्सिस बैंक के खुद के 86,000 से ज्यादा कर्मचारी हैं जो बढ़कर करीब 90,000 हो जाएंगे क्योंकि डील से 3,600 कर्मचारी सिटी से ट्रांसफर होंगेसिटीबैंक के वेल्थ और प्राइवेट बैंकिंग कारोबार के ₹1.11 लाख करोड़ के AUM एक्सिस में जुड़ेंगेदिसंबर 2021 तक एक्सिस बैंक के करीब 2.66 लाख करोड़ रुपए के AUM हैं जो डील के बाद 42 फीसदी बढ़कर करीब पौने चार लाख करोड़ होने का अनुमान हैडील के बाद एक्सिस बैंक देश का तीसरा सबसे बड़ा वेल्थ मैनेजर बन जाएगा.

एक्सिस बैंकसिटी डील के बाद

सेविंग्स खाते 2.85 करोड़

NRI ग्राहक 2.3 लाख+

क्रेडिट कार्ड ग्राहक 1.12 करोड़

कर्मचारी         89,600+

AUM        ₹3.77 लाख करोड़

सबसे बड़ा और फौरी फायदा मिलेगा 25 लाख क्रेडिट कार्ड ग्राहक जुड़ने सेडील के बाद करोड़ 10 लाख से अधिक क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के साथ एक्सिस बैंक चौथे पायदान पर पहुंच जाएगाकुल क्रेडिट कार्ड खर्च के हिसाब से बैंक टॉप थ्री में शामिल हो जाएगा.

टॉप क्रेडिट कार्ड कंपनियां

बैंक         ग्राहक संख्या* (करोड़)

HDFC Bank 1.63

SBI Cards 1.35

ICICI Bank 1.28

Axis + Citi 1.12

RBL Bank 0.36

*फरवरी 2022 तक

कुल मिलाकर इस डील से एक्सिस बैंक को दो बड़े बैंकों HDFC बैंक और ICICI बैंक के साथ रिटेल कारोबार के अंतर को कम करने में मदद मिलेगीपर बैंक के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी क्रेडिट कार्ड ग्राहकों और कर्मचारियों को बैंक के साथ बनाए रखनामार्च 2013 में 12 फीसदी की तुलना में दिसंबर 2021 तक सिटीबैंक का क्रेडिट कार्ड क्षेत्र में मार्केट शेयर घटकर मात्र 3.7 फीसदी रह गया है.

Published - April 1, 2022, 04:54 IST