वॉट्सऐप को आया पेमेंट का मैसेज

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI ने वॉट्सऐप को UPI के जरिए डिजिटल पेमेंट्स के लिए अपना यूजर बेस बढ़ाकर 10 करोड़ तक करने की इजाजत दे दी है.

वॉट्सऐप को आया पेमेंट का मैसेज
शायद ही ऐसा कोई शख्स हो जो वॉट्सएप का इस्तेमाल न कर रहा हो… जी हां, अपना जाना-पहचाना मैसेजिंग ऐप…तो अब आपका ये ऐप एक बड़ी सहूलियत आप तक पहुंचाने जा रहा है. ये सहूलियत है वॉट्सऐप के जरिए पेमेंट्स की हालांकि, वॉट्सऐप पर ये फैसिलिटी गुजरे कुछ वक्त से मिला शुरू हो चुकी है. लेकिन, नया मामला ये है कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI ने वॉट्सऐप को UPI के जरिए डिजिटल पेमेंट्स के लिए अपना यूजर बेस बढ़ाकर 10 करोड़ तक करने की इजाजत दे दी है.
वॉट्सऐप को मिली इस मंजूरी के दो असर पड़ने हैं. एक तो आम यूजर्स को बड़ा फायदा होगा क्योंकि वॉट्सऐप का इस्तेमाल करने वालों की तादाद करोड़ों में है. दूसरा असर ये होना है कि डिजिटल पेमेंट्स के मार्केट में जंग और कड़ी हो जाएगी.
अभी इस मार्केट में फोनपे, गूगल पे और पेटीएम जैसों का दबदबा है. अब यूजर बेस बढ़ने के बाद वॉट्सऐप इन कंपनियों को कड़ी चुनौती देने वाली है. ये वॉट्सऐप को पहले मिली 4 करोड़ की सीमा से ढाई गुना ज्यादा है. पिछले साल नवंबर में NPCI ने वॉट्सऐप को 20 करोड़ की तबकी सीमा से अपना यूजर बेस दोगुना करने की इजाजत दे दी थी. हालांकि, वॉट्सऐप ने देश में अपने यूजर्स के लिए UPI पेमेंट्स की इजाजत मांगी थी.
वॉट्सऐप के करीब 40 करोड़ यूजर भारत में हैं. वॉट्सऐप को पेमेंट के लिए यूजर बढ़ाने की इजाजत देने के साथ ही UPI के लिए मार्केट शेयर की पहले से चली आ रही डिबेट पर भी लगाम लगने की उम्मीद पैदा हो गई है.
हांलाकि, फोनपे और गूगल पे जैसी मौजूदा कंपनियों को इस नियम के पालन से 2022 के अंत तक की छूट दी गई है तो कुल मिलाकर, वॉट्सऐप के यूजर्स को एक बड़ी राहत मिलने जा रही है. यानी बड़ी तादाद में लोग वॉट्सऐप के जरिए UPI पेमेंट कर पाएंगे. दूसरी ओर, फोनपे, गूगल पे और पेटीएम जैसे बाजार में पहले से मौजूद खिलाड़ियों के लिए पेमेंट्स की ये जंग और कड़ी होने जा रही है.
Published - April 19, 2022, 11:56 IST