जानिए किस बैंक ने बढ़ाया FD पर ब्याज, ग्राहकों को 9.5 का रिटर्न

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक में वरिष्ठ नागरिकों को सबसे ज्यादा ब्याज 1001 दिनों की FD पर मिल रहा है.

जानिए किस बैंक ने बढ़ाया FD पर ब्याज, ग्राहकों को 9.5 का रिटर्न

Unity Small Finance Bank FD rates: FD पर ब्याज बढ़ाने वाले बैंकों की लिस्ट में यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड का नाम भी जुड़ गया है. फेस्टिव सीजन के दौरान बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज बढ़ा दिया है. नई दरें लागू होने के बाद सामान्य नागरिकों को 701 दिन की FD पर सालाना 8.95 फीसद का इंट्रेस्ट मिलेगा. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को बैंक सालाना 9.45 फीसद का ब्याज देगा.

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक में वरिष्ठ नागरिकों को सबसे ज्यादा ब्याज 1001 दिनों की FD पर मिल रहा है. इस अवधि की FD में सीनियर सिटीजन्स को 9.50 फीसदी सालाना का ब्याज मिलेगा. वहीं सामान्य नागरिकों को बैंक 9 फीसद का ब्याज पेश कर रहा है. इसके अलावा बैंक 181-201 दिन और 501 दिन की अवधि पर 8.75 फीसद का ब्याज दे रहा है. वरिष्ठ नागरिकों को समान अवधि पर 9.25 फीसद का ब्याज मिलेगा.

वरिष्ठ नागरिकों को मिल रहा शानदार ब्याज
वरिष्ठ नागरिकों को यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक शानदार ब्याज तकी पेशकश कर रहा है. बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 18 महीने – 700 दिन और 702 दिन – 1000 दिन से अधिक की अवधि पर 7.90 फीसद का ब्याज दे रहा है. 1 वर्ष से 500 दिन और 502 दिन – 18 महीने की FD पर बैंक 7.85 फीसद ब्याज की पेशकश कर रहा है. 5 वर्ष से 10 वर्ष से अधिक अवधि पर 7.50 फीसद और 202 – 364 दिनों की अवधि पर 7.25 फीसद की दर से ब्याज मिलेगा. वहीं 91 दिनों से 6 महीने की अवधि के लिए 6.25 फीसद और 61 – 90 दिनों की अवधि के लिए 6 फीसद का ब्याज ग्राहकों को ऑफर किया जा रहा है.

Published - October 16, 2023, 05:45 IST