इन योजनाओं में मिल रहा बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज

बैंकों की एफडी में जहां 6.50 से लेकर 6.75 फीसद तक ब्‍याज मिल रहा है, वहीं छोटी बचत योजनाओं में 8 फीसद या इससे अधिक ब्‍याज मिल रहा है

  • Updated Date - June 12, 2023, 08:51 IST
इन योजनाओं में मिल रहा बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज

These small savings schemes are better than FD pic: tv9 bharatvarsh

These small savings schemes are better than FD pic: tv9 bharatvarsh

अगर आप अपना पैसा ऐसी जगह निवेश करने की सोच रहे हैं जो सुरक्षित हो और उसमें अच्‍छा रिटर्न भी मिलें तो आपके लिए छोटी बचत योजनाएं फायदेमंद हो सकती हैं. वैसे आजकल प्रमुख बैंकों की एफडी (FD) में जहां 6.50 से लेकर 6.75 फीसद तक ब्‍याज मिल रहा है, वहीं पोस्‍ट ऑफिस की कुछ योजानाओं में आप करीब 8 फीसद तक ब्‍याज हासिल कर सकते हैं. इतना ही नहीं इनमें सुरक्षा की भी गारंटी मिलती है इसलिए इसमें निवेश से जोखिम का डर नहीं रहता है.

सुकन्या समृद्धि योजना
भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही ये लघु बचत योजना, बेटियों के बेहतर भविष्‍य के लिए है. जो माता-पिता अपनी बेटियों की शादी या पढ़ाई के लिए पैसे जोड़ना चाहते उनके लिए ये फायदेमंद स्‍कीम है. इस योजना में 8 फीसद की दर से ब्‍याज मिल रहा है.

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना
रिटायरमेंट के बाद पैसों की दिक्‍कत न हो ऐसे में निवेश के लिए वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) एक बेहतर विकल्‍प है. इसके लिए अकाउंट बैंक और डाकघर दोनों में किसी में भी खुलवा सकते हैं. इसमें वर्तमान में 8.2% की दर से ब्याज मिल रहा है.

राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र
डाकघर की राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) भी निवेश के लिहाज से बेहतर है. केंद्र सरकार की ओर से समर्थित इस योजना में आपको गारंटी मिलती है. वर्तमान में NSC में 7.7% की दर से ब्याज मिल रहा है. इसमें न्यूनतम निवेश 100 रुपए है जबकि कोई ऊपरी सीमा नहीं है. इसमें आप आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपए तक की जमा पर टैक्‍स छूट का लाभ हासिल कर सकते हैं.

पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट
बैंक एफडी की तरह ही पोस्ट ऑफिस भी एक साल, दो साल, तीन साल और पांच साल के लिए जमा की सुविधा देता है. इसे टाइम डिपॉजिट कहते हैं. 5 साल की इस स्‍कीम में अभी 7.5% ब्याज मिल रहा है. इसके अलावा इसमें 1.5 लाख रुपए तक पर टैक्‍स छूट मिलता है. दूसरी ओर सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों की पांच साल की एफडी में 6.00 से 6.50 फीसद ब्याज मिल रहा है.

Published - June 12, 2023, 06:20 IST