ये 5 कॉर्पोरेट FD दे रहे हैं मोटा ब्‍याज, मिली है AAA रेटिंग

बैंक, एनबीएफसी, कॉरपोरेट्स और पोस्ट ऑफिस आम आदमी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई अलग-अलग तरह की एफडी की पेशकश करती है.

ये 5 कॉर्पोरेट FD दे रहे हैं मोटा ब्‍याज, मिली है AAA रेटिंग

शेयर बाजार के रिस्क से दूर सुरक्षित निवेश करने वालों के लिए एफडी निवेश का सबसे सही विकल्प है. ऐसे निवेशक जो अपनी बचत को बाजार के अस्थिरता से सुरक्षित रखना चाहते हैं उनके लिए एफडी हमेशा ही लोकप्रिय निवेश रहा है. बैंक, एनबीएफसी (Non-Banking Financial Companies), कॉरपोरेट्स और पोस्ट ऑफिस आम आदमी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई अलग-अलग तरह की एफडी की पेशकश करती है.

कॉरपोरेट एफडी में रेटिंग्स जरूरी

कॉरपोरेट एफडी (Corporate FD) चुनते समय कई बातों का ख्याल रखना चाहिए. इसमें जो सबसे ज्यादा जरूरी है वो है एफडी की रेटिंग. रेटिंग किसी भी एफडी का इंटरेस्ट रेट और उसके रिपेमेंट सुविधा आदि को द्केहते हुए उसकी रेटिंग होती है. जितनी अधिक रेटिंग होगी, उतनी सुरक्षित एफडी होगी. क्रिसिल, ICRA और अन्य रेटिंग एजेंसियां ​​इन कॉरपोरेट्स के बारे में विस्‍तृत जानकारी हासिल कर एफडी को रेटिंग्स देती है.

इन एफडी की है टॉप रेटिंग्स

एनबीएफसी और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों द्वारा दी जाने वाली एफडी योजनाओं को कॉर्पोरेट एफडी या कंपनी एफडी भी कहा जाता है. paisabazaar.com द्वारा संकलित आंकड़ों के आधार पर रेटिंग्स के हिसाब से AAA या AA+ की हाई रेटिंग्स वाले टॉप 5 कॉर्पोरेट एफडी के बारे में हम यहां जानकारी दे रहे हैं.

1. बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance)

बजाज फाइनेंस 12 महीने से 60 महीने तक की अवधि के लिए 7.4 फीसद से 8.1 फीसद ब्याज दर ऑफर कर रहा है, जबकि सीनियर सिटीजंस के लिए यह 0.25 फीसद अतिरिक्त ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.

रेटिंग:
क्रिसिल-AAA/Stable
आईसीआरए-AAA/Stable

2. महिंद्रा फाइनेंस (Mahindra Finance)

महिंद्रा फाइनेंस 12 महीने से 60 महीने तक की अवधि के लिए 7.6 फीसद से 8.05 फीसद ब्याज दर ऑफर कर रहा है, जबकि सीनियर सिटीजंस के लिए यह 0.25 फीसद अतिरिक्त ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.

रेटिंग्स:
क्रिसिल-AAA/Stable
आईसीआरए-AAA/Stable

3. सुंदरम होम फाइनेंस (Sundaram Home Finance)

सुंदरम होम फाइनेंस 1 वर्ष से 5 वर्ष तक की अवधि पर 7.9 फीसद तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है जबकि सीनियर सिटीजंस को 30 बीपीएस तक एक्स्ट्रा ब्याज दर ऑफर कर रहा है.

रेटिंग्स:
CRISIL-AAA/Stable
ICRA-AAA/Stable

4. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance)

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस 5 साल तक की अवधि के लिए 7.25 फीसद से 7.75 फीसद तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है जबकि सीनियर सिटीजंस को 25 बीपीएस एक्स्ट्रा इंटरेस्ट रेट मिल रहा है.

रेटिंग्स:
CRISIL-AAA/Stable

5. आईसीआईसीआई होम्स फाइनेंस (ICICI Home Finance)

आईसीआईसीआई होम फाइनेंस के नियमित ग्राहकों को 60 महीने तक की अवधि पर 7.25 फीसद से 7.6 फीसद की ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है जबकि सीनियर सिटीजंस के लिए 0.25 फीसद एक्स्ट्रा ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.

रेटिंग्स:
CRISIL-AAA/Stable
ICRA-AAA/Stable
CARE-AAA/Stable

Published - May 20, 2024, 03:45 IST