इन 4 बैंकों ने एफडी की ब्‍याज दरों में किया बदलाव

बैंकों ने सितंबर में एफडी की ब्‍याज दरों में बदलाव किया है

इन 4 बैंकों ने एफडी की ब्‍याज दरों में किया बदलाव

आरबीआई ने पिछले तीन बार से दरों में कोई बदलाव नहीं किया है, जिसके चलते एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई सहित कई बड़े बैंकों ने हाल के महीनों में एफडी जमा में ब्याज दरों में संशोधन नहीं किया है. वे 4-6 अक्टूबर, 2023 को होने वाली भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के बाद इस पर निर्णय लेंगे. हालांकि 4 अन्‍य प्रमुख प्राइवेट बैंकों ने सितंबर में एफडी की ब्‍याज दरों में बदलाव किया है, जो इस प्रकार है.

आईडीबीआई बैंक
बैंक ने सामान्य नागरिकों के लिए 7 दिनों से 10 साल के बीच की एफडी के लिए ब्याज दरें 3% से 6.25% तक रखी है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये दर 3.50% से 7.30% तक तय की गई है. नई दरें 15 सितंबर, 2023 से लागू कर दी गई हैं.

एक्सिस बैंक
एक्सिस बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम की राशि के लिए चुनिंदा अवधि पर ब्याज दरों में 50 आधार अंक (बीपीएस) तक की कटौती की है. बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नई एफडी दर 15 सितंबर 2023 से प्रभावी है. इसके तहत 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि पर 3% से 7.10% के बीच ब्याज दरें तय की गई हैं.

कोटक महिंद्रा बैंक
कोटक ने 2 करोड़ रुपए से कम की जमा पर लागू एफडी जमा ब्याज दरों में संशोधन किया है. ये दरें 13 सितंबर, 2023 से लागू की गई हैं. सामान्य नागरिकों को 2.75% से 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 3.25% से 7.75% के बीच ब्याज दिया जाएगा. इसके अलावा बैंक ने सामान्य नागरिकों के लिए 23 महीने की अवधि पर ब्याज दर 25 बीपीएस बढ़ाकर 7% से 7.25% कर दी है.

यस बैंक
यस बैंक ने कुछ निश्चित अवधि के लिए 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी में ब्‍याज दरों में बदलाव किया है. इसके तहत सामान्य नागरिकों को 3.25% से 7.75% के बीच ब्याज मिलेगा. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 3.75% से 8.25% तक ब्याज दिया जाएगा. संशोधित एफडी दरें 4 सितंबर, 2023 से प्रभावी हुई हैं.

Published - September 20, 2023, 06:25 IST