Online बैंक FD कराने के हैं कई बड़े फायदे

कैसे कराएं ऑनलाइन एफडी, ऑनलाइन एफडी कराने के क्या-क्या हैं फायदे, बड़ी रकम है तो कैसे कराएं एफडी?

Online बैंक FD कराने के हैं कई बड़े फायदे

Online बैंक FD कराने के हैं कई बड़े फायदे

देश में बहुत से लोग अपने बचत खाते में बड़ी रकम रखते हैं. लेकिन यहां पर बैंक ग्राहकों को सिर्फ तीन फीसद के करीब सालाना ब्याज मिलता है. अगर आपके बचते खाते में बड़ी रकम जमा है तो आप इसकी ऑनलाइन फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी करा सकते हैं. एसबीआई सहित तमाम बैंक अपनी मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन एफडी की सुविधा दे रहे हैं. इस प्रक्रिया के जरिए अपनी रकम से दोगुना से ज्यादा तक की कमाई कर सकते हैं. लगभग सभी बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी की सुविधा दे रहे हैं.

क्या है प्रक्रिया?

उदाहरण के लिए आपका खाता एसबीआई बैंक में हैं. इसके लिए आपको बैंक की वेबसाइट या Yono ऐप पर जाकर E-Fixed Deposit का विकल्प चुनना होगा. इसके बाद FD का टाइप चुनकर प्रोसेस पर क्लिक करें. फिर प्रिंसिपल अमाउंट भर दें और मैच्योरिटी का टाइम पीरियड भरें. एफडी से जुड़े नियम और शर्तों को पढ़कर सबमिट कर दें. इससे आपका एफडी खाता खुल जाएगा. जब भी नेटबैंकिंग के दौरान आपको बचत खाते अंदर एफडी खाता दिखने लगेगा. अन्य बैंकों में भी ऑनलाइन एफडी कराने की कमोबेश यही प्रक्रिया है.

कितनी बढ़ेगी कमाई?

अगर आप अपने 5 लाख रुपए बचत खाते में ही रखते हैं तो उऩ्हें एक साल में 2.7 फीसद दर से ब्याज के रूप में कुल 13,637 रुपए की कमाई होगी. एसबीआई अभी एक साल की एफडी पर 6.80 फीसद ब्याज दे रहा है. अगर 5 लाख रुपए 1 साल की एफडी में निवेश करते हैं तो उन्हें मैच्योरिटी पर 34,877 रुपए का ब्याज मिलेगा. आपकी यह कमाई बचत खाते की तुलना में ढाई गुना से भी ज्यादा है. अगर एफडी की रकम ज्यादा होगी तो कमाई भी बढ़ती जाएगी.
बैंक एफडी पर ब्याज
बैंक ब्याज (% में)
एसबीआई 3.00-7.10
केनरा बैंक 4.00-7.25
पीएनबी 3.50-7.25
बैंक ऑफ बड़ौदा 3.00-7.25
ICICI बैंक 3.00-7.00
Axis Bank 3.00-7.25
source: bankabazaar.com

और क्या हैं फायदे?

अगर आप ऑनलाइऩ एफडी कराते हैं तो इससे आपके पास पैसे की उपलब्धता बनी रहेगी. अगर आप एक साल की एफडी कराते हैं… आप इस निवेश को कभी भी ट्रैक कर सकते हैं. बैंक में जाकर एफडी कराई है और मैच्योरिटी से पहले पैसे की जरूरत पड़ जाए… तो आपको पहले तो बैंक की ब्रांच में जाना पड़ेगा. साथ ही कागजी प्रक्रिया भी पूरी करनी पड़ेगी.

ऑनलाइन एफडी को जरूरत पड़ने पर आप कभी भी तोड़ सकते हैं. आपके खाते में तुरंत पैसा आ जाएगा. इससे आपके पास पैसे कि लिक्विडिटी बनी रहेगी. कुछ बैंक समय से पहले एफडी तोड़ने पर कोई पेनाल्टी नहीं लेते. अगर आपका बैंक यह सुविधा दे रहा है तो फिर सोने पर सुहागा है. ऐसे में जब भी आपके खाते में थोड़ी ज्यादा रकम आए तो उसकी ऑनलाइन एफडी कर सकते हैं.

ओडी की सुविधा

आजकल लगभग सभी बैंक एफडी पर ओवरड्राफ्ट यानी ओडी की सुविधा दे रहे हैं. अगर आपने बड़ी रकम की ऑनलाइन एफडी कराई है तो उस पर ओडी की सुविधा ले लें. इससे आपको बीच में पैसों की जरूरत पड़ने पर एफडी तुड़वानी नहीं पड़ेगी. इसमें से आप बचत खाते की तरह ही पैसों का इस्तेमाल कर सकते हैं. और एफडी पर ब्याज भी मिलता रहेगा. खास बात यह है कि इस काम के लिए आपको बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे बल्कि घर बैठे एक क्लिक में कर सकते हैं.

पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट बलवंत जैन कहते हैं कि निवेश के लिए एफडी एक सुरक्षित और लोकप्रिय विकल्प है. आनलाइन विकल्प मिलने से एफडी का आकर्षण और बढ़ गया है. अगर आप नेट फ्रेंडली हैं.. बैंक की ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आप ऑनलाइन एफडी का विकल्प चुन सकते हैं. इससे आप ज्यादा कमाई तो कर ही सकते हैं साथ ही पैसे की लिक्विडी भी बनी रहेगी. कुल मिलाकर ऑनलाइन एफडी कराने में कोई नुकसान नहीं है जबकि फायदे कई सारे हैं.

Published - November 16, 2023, 08:02 IST