UDGAM पर चेक कर लो, कहीं आपके नाम पैसा मिल जाए!

रिजर्व बैंक ने गुरुवार को ही UDGAM नाम के पोर्टल को लॉन्च किया

UDGAM पर चेक कर लो, कहीं आपके नाम पैसा मिल जाए!

देश के किसी बैंक में अगर आपके नाम पैसा जमा है और आपको उस पैसे की जानकारी नहीं है तो आपके लिए अच्छी खबर है. रिजर्व बैंक ने UDGAM नाम से नए पोर्टल को लॉन्च किया है, जिसपर आप बैंकों में रखे अनक्लेम पैसे की जानकारी पता कर सकते हैं. रिजर्व बैंक ने गुरुवार को ही UDGAM नाम के पोर्टल को लॉन्च किया है. देशभर के बैंकों में 35 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा पड़ा हुआ है जिसका कोई भी दावेदार नहीं है

रिजर्व बैंक ने इस पोर्टल की शुरुआत 7 बैंकों में रखे अनक्लेम डिपॉजिट की खोज के साथ की है. पोर्टल के जरिए शुरुआत में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नैशनल बैंक, डीबीएस बैंक, धनलक्ष्मी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सिटी बैंक और साउथ इंडियन बैंक में पड़े अनक्लेम डिपॉजिट की जानकारी प्राप्त की जा सकती है. बाकी सभी बैंकों को इस पोर्ट्ल के साथ 15 अक्टूबर से जोड़ा जाएगा.

कोई भी यूजर रिजर्व बैंक के UDGAM पोर्टल जाकर अपनी जानकारी देकर अनक्लेम डिपॉजिट की जानकारी प्राप्त कर सकता है. इसके यूजर को सबसे पहले पोर्टल पर रजिस्टर होना पड़ेगा, रजिस्ट्रेशन के दौरान यूजर का मोबाइल नंबर यूजर आइडी के तौर पर इस्तेमाल होगा और उसकी आईडी पर एक पासवर्ड भी बनेगा. यूजर आइडी और पासवर्ड के इस्तेमाल के बाद यूजर को पोर्टल पर पैन नंबर, जन्म तिथि, पासपोर्ट नंबर, वोटर आइडी नंबर में से कोई एक जानकारी उपलब्ध करानी होगी. पूरी जानकारी उपलब्ध कराने के साथ यूजर को उस बैंक का भी चुनाव करना है जिसमें उसके नाम पर अनक्लेम डिपॉजिट पड़ा होगा, यूजर चाहे तो एक साथ सभी बैंकों को भी सिलेक्ट कर सकता है.

यूजर की जानकारी के आधार पर पोर्टल सभी बैंकों के अनक्लेम डिपॉजिट के आंकड़ों को खंगालेगा और यूजर के नाम पर अगर किसी तरह का डिपॉजिट पड़ा होगा तो उसकी जानकारी यूजर को उपलब्ध कराई जाएगी. इसके बाद यूजर चाहे तो बैंक में जाकर उस डिपॉजिट को क्लेम कर सकता है.

Published - August 17, 2023, 06:32 IST