सुकन्या समृद्धिः स्कीम बढ़िया लेकिन सबके लिए नहीं

सुकन्या योजना में 10 साल तक की बेटी का खाता खुलवा सकते हैं

सुकन्या समृद्धिः स्कीम बढ़िया लेकिन सबके लिए नहीं

वर्मा जी समझ नहीं पा रहे कि कई पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना को सही निवेश नहीं बता रहेअभी सुकन्या समृद्धि येजना (SSY) में सारी छोटी बचत योजना के मुकाबले सबसे ज्यादा फीसद का ब्याज मिल रहा हैवर्मा जी अभी तक यही समझ रहे थे कि बेटी के लिए सुकन्या से बेहतर निवेश कोई और हो ही नहीं सकतावर्मा जी की समझ सही है लेकिन टाइमिंग गलत.

दरअसल नेहा 10 साल की हो गई हैंपर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट जितेन्द्र सोलंकी कहते हैं कि अगर बेटी बड़ी है तो उसकी पढ़ाई के लिए सुकन्या खाता खुलवाने में कोई समझदारी नहीं हैंजब तक यह निवेश मैच्योर होगा तब तक पढ़ाई का पीरियड निकल चुका होगावही अगर नेहा के लिए वर्मा जी ने ये निवेश उसके से 2साल की उम्र में कर दिया होता तो बेहतर रहता.

सुकन्या समृद्धि योजना में 10 साल तक की बेटी का खाता खुलवा सकते हैंइस खाते में 15 साल तक निवेश किया जाता है और इसकी मैच्योरिटी 21 साल बाद होगीअगर वर्मा जी बेटी के लिए अगस्त 2023 में सुकन्या योजना में खाता खुलवाते हैं तो 15 साल यानी 2038 तक निवेश करना होगा औऱ निवेश शुरू होने के 21 साल बाद यानी 2044 में ये मैच्योर होगीतब तक नेहा 31 साल की हो जाएगी और उच्च शिक्षा की उम्र पार कर चुकी होंगी.

हालांकि बेटी के 18 साल की होने पर योजना में जमा रकम का 50 फीसद निकाला जा सकता है. 2031 में नेहा 18 साल की हो जाएगी तब आधी रकम विड्रॉ की जा सकती हैलेकिन इस राशि से पढ़ाई के लक्ष्य तक पहुंचने में ज्यादा मदद नहीं मिलेगी और एक लंबे निवेश को आप बीच में तोड़ देगेंअगर 10 साल की बेटी के लिए अभी निवेश शुरु करते हैं और सालाना लाख रूपए जमा करें तो बेटी के 18 साल होने तक 11.48 हजार रुपए जमा होंगेइसका 50 फीसद यानी 5,74,000 रुपए विड्रॉ कर पाएंगेंये निवेश बिना प्रीमैच्योर विड्राल के चलता रहेगा तो 21 साल बाद 46.53 लाख का कॉरप्स जमा कर पाएंगे.

कैसे खुलता है खाता?

सुकन्या योजना में 10 साल तक की बेटी का खाता खुलवा सकते हैंएक परिवार में दो बेटियों का खाता खुलवाया जा सकता हैअगर बेटी जुड़वा हैं तो तीन खाते खुलवाए जा सकते हैंपोस्ट ऑफिस और प्रमुख बैंकों में यह खाता खुलवाया जा सकता हैकेवीआईसी के लिए आधारवोटर आईडी के साथ बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट जमा करना होगामामूली सी प्रक्रिया के बाद खाता खुल जाएगाइस खाते को चालू रखने के लिए हर साल न्यूनतम 250 रुपए जमा करने होंगेसुकन्या खाते में एक वित्त वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा कराए जा सकते हैं.

क्या करें वर्मा जी?

वर्मा जी के लिए बेहतर रहेगा कि वो बेटी की पढ़ाई के लिए सुकन्या के बजाय कोई और विकल्प तलाशेंसर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर जितेन्द्र सोलंकी कहते हैं कि नेहा की हायर एजुकेशन के लिए अभी करीब 10 साल का समय हैइसके लिए उन्हें इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहिएयह निवेश एसआईपी के जरिए कर सकते हैंइस निवेश में उन्हें सुकन्या योजना से बेहतर रिटर्न मिल सकता हैअगर वर्मा जी 10,000 रुपए महीने की इक्विटी में एसआईपी शुरू कराते हैं और सालाना 12 फीसद का रिटर्न मानकर चलें तो अगले साल में वह 16.15 लाख रुपए जोड़ पाएंगे. सुकन्या में साल के निवश से इकठ्ठा होंगे 11.48 रुपए जिसमें से केवल 50 फीसद ही पैसा निकाल पाएंगें वहीं MF में सिप से 16.15 लाख रुपए और पूरे पैसे एक साथ विड्रॉ किए जा सकेंगेऐसे में सुकन्या समृद्धि निवेश के लिए योजना तो अच्छी है लेकिन सभी के लिए नहीं है.

Published - August 15, 2023, 08:50 IST