इस फंड में 25000 रुपए हुई SIP की लिमिट

10 अक्टूबर से इसकी एसआईपी की सीमा बढ़ाकर ₹25,000 कर दी जाएगी

इस फंड में 25000 रुपए हुई SIP की लिमिट

मिराए एसेट म्यूचुअल फंड ने अपनी सबसे लोकप्रिय योजना, मिराए एसेट इमर्जिंग ब्लूचिप फंड के लिए सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी एसआईपी की सीमा बढ़ाने का ऐलान किया है. कंपनी की तरफ से दी गई जानकरी के अनुसार, 10 अक्टूबर से इसकी एसआईपी की सीमा बढ़ाकर ₹25,000 कर दी जाएगी, जो पहले ₹2500 थी. मिराए एसेट म्यूचुअल फंड ने एक नोटिस के जरिए निवेशकों को इसकी जानकारी दी है.

निवेशकों के पास बड़ा मौका
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एसएजी इन्फोटेक के प्रबंध निदेशक अमित गुप्ता ने कहा कि निवेशकों के लिए यह एक बड़ा अवसर है. मिराए एसेट इमर्जिंग ब्लूचिप फंड लंबे समय से निवेशकों का पसंदीदा एसआईपी रहा है. अब निवेशकों के पास एसआईपी के माध्यम से 25,000 तक निवेश करने का शानदार अवसर है, जो उन्हें अधिक लचीलापन और बेहतर रिटर्न पाने का मौका दे रहा है. वैल्यू रिसर्च पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार एमईबीएफ ने एक साल में 19.41%, तीन साल में 25.24% और पांच साल में 20.33% रिटर्न दिया है.

आपको बता दें की मिराए एसेट म्यूचुअल फंड (Mirae Asset Mutual Fund) की तरफ से साल 2020 के नवम्बर महीने में अपने एसआईपी निवेश को सिमित करने का फैसला लिया था और तब से ग्राहक 2500 रूपए ही निवेश कर पा रहे है. साल 2016 में फंड हाउस की तरफ से मिराए एसेट इमर्जिंग ब्लूचिप फंड में एक बार में अधिक निवेश स्वीकार करना बंद कर दिया था. उसका कारण ये थे की मिराए एसेट म्यूचुअल फंड की सम्पति 11,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गई थी। लार्ज और मिड कैप स्कीम मौजूद समय में केवल 28,439 करोड़ रूपए का प्रबधन करती है.

मिराए एसेट इमर्जिंग ब्लूचिप फंड का प्रदर्शन
मिराए एसेट इमर्जिंग ब्लूचिप फंड एक प्रभावशाली ट्रैक रिकॉर्ड का दावा करता है. वैल्यू रिसर्च के अनुसार, इसने पांच, सात और दस साल की अवधि में लार्ज और मिड-कैप श्रेणी में उच्च प्रदर्शन दिखाया है. अमित गुप्ता ने कहा, ‘इस स्कीम का 10 साल का सालाना रिटर्न डेटा काफी प्रभावशाली है. इस फंड ने वाकई अच्छा प्रदर्शन किया है.’ पिछले दस वर्षों में से आठ में इसने अपने स्वयं के तय किए गए मानकों को भी पीछे छोड़ दिया है और उन दस वर्षों में से नौ में अपनी श्रेणी के अन्य निवेशों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है.

क्या है इस फंड की खासियतें
ऐसे निवेशक जो 5 साल से अधिक की अवधि तक निवेश करना चाहते हैं, या फिर जो अलग-अलग मार्केट कैप वाली कंपनियों में अपने इक्विटी पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफाइड करना चाहते हैं या उन योजनाओं की संख्या को सीमित करना चाहते हैं जिनमें वे निवेश करते हैं, उनके लिए यह बेहतर विकल्‍प है. क्योंकि यह मार्केट कैप स्पेक्ट्रम में एक्सपोजर देता है.

Published - October 5, 2023, 07:36 IST