रिटायरमेंट के बाद सीनियर सिटीजन यानी बुजुर्गों के सामने सबसे बड़ी चिंता कम जोखिम में रेगुलर इनकम कमाने की होती है. यह चिंता इसलिए ज्यादा गंभीर है क्योंकि हमारे यहां 60 साल की उम्र पार कर चुके लोगों के पास इन्वेस्टमेंट के लिए ज्यादा स्कीम्स नहीं हैं. सीनियर सिटीजंस के पास मोटा-माटी निवेश के दो विकल्प ही बचते हैं, बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट और सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS). जिनमें रिटर्न फिक्स्ड और रिस्क कम है. आज हम इन्हीं दोनों स्कीम की पड़ताल करेंगे ताकि आपको अपने लिए सही ऑप्शन चुनने में मदद मिले.
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम यानी SCSS में मौजूदा वक्त में 8.2 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. ये ब्याज दर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए है. फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह इसमें एक बार निवेश कर देने के बाद ब्याज दर पूरे टेन्योर के दौरान एक जैसी रहती है. इस स्कीम में खाता 5 साल के लिए खुलता है. जिसे बाद में 3 साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है. ब्याज का भुगतान तिमाही आधार पर होता है.
कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 60 साल या उससे ज्यादा है सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में खाता खुलवा सकता है. ऐसे लोग जिनकी उम्र 55 साल से ज्यादा, लेकिन 60 साल से कम है और रिटायर हो गए हैं या VRS लिया है वो भी खाता खोल सकते हैं. सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में ज्यादा से ज्यादा 30 लाख रुपए और कम से कम 1000 रुपए जमा किया जा सकता है. 30 लाख रुपए जमा करने पर हर तीन महीने में सीनियर सिटीजन को 61,500 रुपए ब्याज मिलेगा.
60 की उम्र पार कर चुके लोगों को बैंकों में आम लोगों यानी जनरल पब्लिक के मुकाबले फिक्स्ड डिपॉजिट पर थोड़ा अधिक ब्याज मिलता है. रेगुलर FD की तुलना में बुजुर्गों को 100 बेसिस प्वाइंट तक ज्यादा रिटर्न मिल सकता है. अब नजर डालते हैं वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न बैंकों में FD पर मिलने वाले ब्याज दर.
भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI वरिष्ठ नागरिकों को 5 से 10 साल की FD पर 7.50 फीसदी ब्याज दे रहा है. जबकि 400 दिन वाली अमृत कलश स्पेशल स्कीम में 7.60 फीसदी ब्याज मिल रहा है. यह स्कीम 31 दिसंबर 2023 तक मान्य होगी.
वहीं, HDFC बैंक 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल की एफडी पर 7.75 फीसदी ब्याज सीनियर सिटीजन को ऑफर कर रहा है… ICICI बैंक में 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.50 फीसदी जबकि 15 महीने से 2 साल की एफडी पर 7.65 फीसदी ब्याज है. एक्सिस बैंक बुजुर्गों को 5 से 10 साल की FD पर 7.75 फीसदी का ब्याज दे रहा है.
SBI, HDFC, ICICI और एक्सिस जैसे बड़े बैंकों के मुकाबले छोटे बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज रहे हैं… आइए उन पर भी नजर डाल लेते हैं. Equitas स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजन को 444 दिन की FD पर 9 फीसदी सालाना, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 12 महीने और 560 दिन की FD पर 8.75 फीसदी और RBL बैंक 15 महीने से लेकर 24 महीने से कम की FD पर 8.30 फीसदी का ब्याज दे रहे हैं.
बैंक में जमा आपकी 5 लाख रुपए तक की रकम इंश्योर्ड है. जबकि सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम सरकार की बैकिंग के साथ आती है इसलिए आपके जमा पर जोखिम न के बराबर है. कुछ मामलों में छोटे बैंक की FD बड़े बैंकों की FD और सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम्स से ज्यादा ब्याज दे रहे हैं. हालांकि, इनका टेन्योर छोटा है. ऐसे में आप अपनी सुविधा, इंटरेस्ट रेट और टाइम पीरियड पर गौर करते हुए रिटायरमेंट के पैसे निवेश कर सकते है.