SBI, ICICI और HDFC बैंक FD: वरिष्ठ नागरिक को कहां मिल रहा सबसे ज्यादा ब्याज

SBI, ICICI बैंक और HDFC बैंक में से कहां आपको ज्यादा ब्याज मिल रहा है.

SBI, ICICI और HDFC बैंक FD: वरिष्ठ नागरिक को कहां मिल रहा सबसे ज्यादा ब्याज

बचत को निवेश में बदलने के लिए बाजार में कई विकल्प उपलब्ध है. इनमें से एक विकल्प फिक्स्ड डिपॉजिट है. फिक्स्ड डिपॉजिट को एक सुरक्षित विकल्प माना जाता है क्योंकि बाजार में हो रहे उतार-चढ़ाव का इस पर असर नहीं होता है और लोग एक तय ब्याज कमाते रहते हैं. वरिष्ठ नागिरकों के लिए यह विकल्प और भी फायदेमंद हैं क्योंकि FD पर उन्हें सामान्य नागरिकों से ज्यादा ब्याज मिलता है. अगर आप भी वरिष्ठ नागरिक हैं या किसी वरिष्ठ नागरिक के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आपको बताते हैं कि SBI, ICICI बैंक और HDFC बैंक में से कहां आपको ज्यादा ब्याज मिल रहा है.

ICICI बैंक

ICICI बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 3.50 फीसद से 7.65 फीसद का ब्याज दे रहा है. यह ब्याज 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD पर मिल रहा है. बैंक 15 महीने से लेकर दो साल तक की अवधि पर सबसे ज्यादा 7.65 फीसद का ब्याज दे रहा है. 2 साल 1 दिन से 3 साल, 3 साल 1 दिन से 5 साल और 5 साल 1 दिन से 10 साल 7.50 फीसद तक का ब्याज दे रहा है.

HDFC बैंक

HDFC बैंक में वरिष्ठ नागरिकों को 3.50 फीसद से लेकर 7.75 फीसद तक का ब्याज दे रहा है. 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल की FD पर बैंक सबसे ज्यादा 7.75 फीसद का ब्याज दे रहा है. इसके अलावा बैंक 18 महीने से लेकर 21 महीने से कम की FD पर भी 7.75 फीसद का ही ब्याज दे रहा है. बैंक में 2 साल 11 महीने से 35 महीने की FD पर ग्राहक 7.65 फीसद का ब्याज कमा सकते हैं.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक वरिष्ठ नागरिकों को एक साल से लेकर दो साल की अवधि वाली FD पर 7.30 फीसद का ब्याज दे रहा है. 2 साल से लेकर 3 साल से कम की FD 5 साल से लेकर 10 साल तक की FD पर 7.50 फीसद का ब्याज दे रहा है. एसबीआई ने अमृत कलश स्कीम की भी शुरुआत की है जिसमें 400 दिन की FD की योजना पर 7.60 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है.

Published - February 9, 2024, 01:49 IST